Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमनोरंजनराम नवमी पर 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर रिलीज

राम नवमी पर ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर रिलीज

रामनवमी के अवसर पर ‘आदिपुरुष’ फिल्म के नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की गई है. ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर से एक बार फिल्म ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है. हिंदू माइथोलॉजिकल रामायण पर बेस्ड फिल्म ‘आदिपुरुष’ एक लंबे समय से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. हाल में रामनवमी के मौके पर ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर रिलीज किए गए हैं. नए पोस्टर में श्रीराम के किरदार में प्रभास माता सीता के किरदार में कृति सेनन  दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के नए पोस्टर में लक्ष्मण और हनुमान भी दिखाई दे रहे हैं. ‘आदिपुरुष’ रामनवमी के मौके पर खूबसूरती के साथ रामदरबार सजा कर ‘आदिपुरुष’  के मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में श्रीराम के रूप में प्रभास  माता सीता के रूप में कृति सेनन  लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह  और हनुमान के रूप में देवदत्त नाग  दिखाई दे रहे हैं. रामनवमी की सुबह एक्टर प्रभास ने ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. एक्टर ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मंत्रों से बढ़के तेरा नाम जय श्री राम.’ ही ‘आदिपुरुष’का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है. वैसे ही लोगों ने एक्टर्स के लुक पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. श्रीराम के लुक से लेकर लक्ष्मण और हनुमान जी की दाढ़ी पर बातें बन रही हैं. एक यूजर ने एक्टर प्रभास  के शेयर पोस्टर पर लिख दिया, प्लीज रहने दो क्यों कल्चर का मजाक बन रहे हो, तो दूसरे ने लक्ष्मण के आउटफिट को लेकतर कहा, लक्ष्मण के कैरेक्टर ने डिजाइनर लेदर स्ट्रेप पहनी है. आदिपुरुष का टीजर साल 2022 के नवंबर में रिलीज किया गया था, उस दौरान रावण के लुक से लेकर हनुमान के लुक पर खूब घमासान इंटरनेट पर देखने को मिला था. फिल्म इतनी ज्यादा विवादों में घिर गई कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज टाल दी और पूरी तरह से वीएफएक्स बदलने का फैसला कर लिया. अब मेकर्स ने फिल्म में बदलाव किए हैं और नई रिलीज डेट 16 जून 2023 अनाउंस की है. लेकिन नए पोस्टर सामने आने के बाद आदिपुरुष को लेकर एक बार फिर ट्रोलर्स एक्टिव होते दिख रहे हैं.

Share Now...