Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुररघुनाथ अध्यक्ष व बनवारी राम महामंत्री निर्वाचित

रघुनाथ अध्यक्ष व बनवारी राम महामंत्री निर्वाचित

  • अधिवक्ता समिति के चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री सहित 6 पदों के लिए हुई मतगणना

जौनपुर धारा, मछलीशहर। अधिवक्ता समिति के पदाधिकारियों के चुनाव के लिये शनिवार को मतगणना सम्पन्न हुई जिसमें रघुनाथ प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 41 मतों से व महामंत्री पद पर बनवारी राम मौर्य ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 16 मतों से हराकर निर्वाचित हुए। एल्डर्स कमेटी/चुनाव समिति के पदाधिकारी केदारनाथ यादव, दिनेश चंद्र सिन्हा, आरपी सिंह, जगदंबा प्रसाद मिश्रा, अशोक कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में मतगणना सम्पन्न हुई। अध्यक्ष पद पर रघुनाथ प्रसाद को 119 मत, राम आसरे द्विवेदी को 78 व प्रेम बिहारी यादव को 59 मत मिले। महामंत्री पद के लिये बनवारी राम को 115 मत, वेद प्रकाश श्रीवास्तव को 99 व नंद लाल यादव को 40 मत मिले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिये जय प्रकाश दूबे को 152, नागेन्द्र बहादुर पटेल को 102 मत िमला। उपाध्यक्ष 2 पद के लिये अनुराग सिन्हा 138 व कमलेश कुमार सिंह 104 मत पाकर विजयी हुये। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिये शिव सागर पाल को 118, रतन लाल गुप्ता को 106 व अनुपम यादव को 27 मत मिला। कोषाध्यक्ष पद के लिये रमेश चंद्र यादव को 141 व कृष्ण चंद्र शुक्ला को 115 मत मिला। जबकि संयुक्त सचिव प्रशासन सतोष कुमार यादव, संयुक्त सचिव प्रकाशन राजेश कुमार पटेल, संयुक्त सचिव पुस्तकालय कमला कान्त यादव, आय-व्यय निरीक्षक हरीलाल, सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से अधिक महाबली यादव, सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से कम अतुल कुमार श्रीवास्तव, अविनाश कुमार उमर वैश्य, प्रभाकर दूबे, रमाशंकर पटेल का निर्विरोध निर्वाचित हुये। मतदान में साधारण सभा के 256 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। मतगणना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। सभी अधिवक्ताओं ने विजयी प्रत्याशियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और मुंह मीठा कराया।

Share Now...