UP Police Constable Bharti 2023: यूपी पुलिस में कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बढ़िया खबर है. प्रदेश में जल्द ही 35,000 से अधिक कांस्टेबलों की भर्ती निकल सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, UPPRPB, भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराने को लेकर पहले निविदा मंगा चुका है. लेकिन केवल एक ही कंपनी के भाग लेने की वजह से इसे निरस्त कर दिया गया था.
अब हालिया अपडेट के अनुसार बोर्ड भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराने को लेकर फिर से विज्ञापन जारी करने वाला है. इसे लेकर अप्रैल माह के पहले सप्ताह में कवायद शुरू की जाएगी. पूरी संभावना है कि इस बार एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा और उसके फाइनल होते ही भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा. जिसके साथ ही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. बता दें कि यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के तक़रीबन 35,000 पदों पर भर्तियां की जानी है. इसे लेकर अगस्त 2022 में ही अधियाचन भेजा जा चुका है. जिसके अनुसार भर्ती के तहत सिपाही के 26210, पीएसी के 8540 एवं फायरमैन के 1007 पद भरे जा सकते हैं.