गोपालगंज. गोपालगंज में बेकाबू ट्रक ने यूपी के रहने वाले बाईक सवार देवर-भौजाई को कुचल दिया. हादसे के बाद 200 सौ मीटर तक ट्रक घसीटता रहा, जिसमें हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहा युवक घायल हो गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक के पास एनएच-27 की है. मृतक महिला की पहचान यूपी के कुशीनगर जिला के कुशीनगर थाने के सिसवा गांव निवासी राज कुमार यादव की पत्नी संध्या देवी के रूप में की गयी. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है. हादसे के बाद घटना की जानकारी लेने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. बताया जाता है कि बाइक सवार संध्या देवी और उनका देवर हरि यादव दोनों इलाज कराने के लिए गोपालगंज आ रहे थे. नगर थाने के साधु चौक के पास पहुंचते ही अर्धनिर्मित ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहे हरि यादव जख्मी हो गए. आसपास के लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. वहीं हादसे के बाद एनएच पर वाहनों का परिचालन आधा घंटा के लिए बाधित रहा.
पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए पहुंची, जिसके बाद एनएच पर वाहनों का परिचालन सुचारू रूप से चालू हो गया. वहीं, पुलिस ने इस मामले में मृतक महिला के परिजनों के बयान पर ट्रक के अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि महिला और उसके परिजन बाइक से जा रहे थे, इसी दौरान ट्रक से हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है.