जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में शौच के लिए गई एक युवती से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को घटना के तीन घंटे के भीतर और सह आरोपी को 15घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 जून 2025 को पीड़िता के परिजन की ओर से थाना गौराबादशाहपुर में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों सलमान पुत्र इस्तेयाक और उजैफा पुत्र आज़ाद को गिरफ्तार कर लिया है। उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ सलमान के ठिकाने पर पहुंचे। पूछताछ के दौरान सलमान द्वारा किए गए व्यवहार के आधार पर पुलिस टीम ने उसे सहयोगी सिपाहियों की मदद से उसी दिन रात लगभग 9:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस टीम ने उजैफा को पकड़ने के लिए उसके घर पर दबिश दी। पूछताछ के दौरान उजैफा ने विवाद किया, जिसके चलते पुलिस ने उसे भी सहयोगी टीम की मदद से 29 जून को सुबह लगभग 9:10 बजे गिरफ्तार कर लिया।
― Advertisement ―
अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
युवती से छेड़खानी करने के दो आरोपी गिरफ्तार



