खुटहन। थाना पुलिस ने 12दिन पूर्व बहला-फुसलाकर भगाई गई युवती को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे चलान न्यायालय भेज दिया गया। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने 17सितम्बर को तहरीर दी कि उसी के गांव का राम कुमार रजक उर्फ गोलू 12सितम्बर को सुबह 10.30बजे उसकी पुत्री को साजिश के तहत बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई। पुलिस के दबाव बनाने पर राम कुमार रजक उर्फ गोलू सोमवार को उसे लेकर घर लौट आया। थानाध्यक्ष चंदन राय ने बताया मिले सुराग पर उपनिरीक्षक हरि शंकर यादव ने हमराहियों के साथ दबिश देकर आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया। युवती ने बताया कि राज कुमार उर्फ गोलू उसे गुजरात के सूरत लेकर चला गया था। आरोपित का चालान कर पुलिस ने युवती को महिला कांस्टेबल की निगरानी में अस्पताल भेजकर डाक्टरी मुआयना कराया।
― Advertisement ―
छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह
कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...