जौनपुर धारा, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला रूहट्टा में एक नवयुवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। लगभग एक वर्ष पूर्व युवक के पिता ने भी नदी में छलांग लगाकर जान दे दी थी।
रूहट्टा निवासी सुभाष सोनकर का 22 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार सोनकर ने गुरुवार की सुबह अपने घर में फांसी लगा ली। कुछ देर बाद जब यह बात परिजनों को पता चली तो पूरे घर में कोहराम मच गया। कुछ ही देर में आसपास व मोहल्ले के काफी लोग मौके पर एकत्रित हो गए। बताया गया है कि लगभग एक वर्ष पूर्व मृत अनिल कुमार सोनकर के पिता सुभाष सोनकर ने भी पुल से कूदकर आत्महत्या कर लिया था जिनकी लाश 3 दिन बाद पाई गई थी। पिता के बाद पुत्र ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए लाश का अंतिम संस्कार कर दिया। आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।