Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअपना जौनपुरयुवक की मुंबई में मौत

युवक की मुंबई में मौत

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मनिहागोविंदपुर गांव निवासी युवक की मुंबई में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। वह कुछ समय से मुंबई में नौकरी कर रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर के मनिहागोविंदपुर गांव निवासी 42वर्षीय संतोष राजभर मुंबई में रहकर किसी कंपनी में प्राइवेट नौकरी करते थे। उसी से उनके परिवार का भरण पोषण होता था। करीब दो महीने पहले वह घर आए थे। यहां से गए तो दीवाली में आने की बात कहकर गए थे। इसी बीच मंगलवार को मुंबई में ही सड़क दुर्घटना में वह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। संतोष की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

  • बुजुर्ग महिला की पिटाई पर पड़ोसी महिला पर मुकदमा दर्ज

बरसठी। घर में अकेली रहने वाली 70वर्षीय बुजुर्ग महिला के सिर में संदिग्ध परिस्थितियों में चोट लगने के बाद बहू ने पड़ोस की महिला पर जमीन विवाद में मारने-पीटने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

थाना क्षेत्र के बारीगांव निवासी महिला उषा देवी ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत किया कि मंगलवार को मैं किसी काम से मड़ियाहूं गई थी। वहां से वापस आने पर देखा कि मेरी 70वर्षीय सास गीता देवी के सिर में चोट लगने से वह बेसुध पड़ी थी। पूछने पर सास कुछ बोल नही पायी, महिला ने पड़ोस की महिला किरन देवी पर जमीनी विवाद की आशंका में मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर किरन देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

  • चार माह में चार बार जला ट्रांसफार्मर, छमता वृद्धि की मांग

खुटहन। क्षेत्र के निरंजनपुर गांव में लगा  25के.वी. 1का ट्रांसफार्मर एक माह से जला पड़ा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। ग्रामीणों का आरोप है कि फोन करने पर जे.ई.फोन नहीं उठाते लोग गर्मी व अंधेरे में रहने को बेबस है। राजस्व गांव चकफतेहपुर और निरंजनपुर दोनों गांव में मिलाकर एक 25के.वी.ए का टान्सफार्रमर लगा है उसी से सप्लाई की जा रही है। अधिक लोड होने के कारण टान्सफर्मर बार बार जल जा रहा है। ग्रामीणों ने छमता वृद्धि करके 100के.वी.ए का टांन्सफार्मर लगाने की मांग की है।

  • पति, सास समेत सात पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज

जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के सबरहद गांव की रहने वाली फहीमा खातून ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पति, सास, देवर व ननदों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारने-पीटने, गरम चिमटा से जलाने, नशीली दवा खिलाने और अश्लील वीडियो बनाने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पति समेत सात ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर  मामले की जांच रही है। पीड़िता का विवाह वर्ष 2020 में आजमगढ़ जिले के करोई गांव निवासी मो. फैसल से हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही ससुराल वाले दो लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे और न देने पर लगातार प्रताड़ना देते रहे। पीड़िता के अनुसार विदेश में नौकरी करने वाले पति को भी परिवार वाले उकसाते थे, जिसके चलते वह नशे की हालत में पत्नी को गालियां देता और मारता-पीटता था। प्रार्थना पत्र में फहीमा ने आरोप लगाया है कि 15अगस्त को उसे मारपीट कर गरम लोहे के चिमटे से जलाया गया, जिसकी तस्वीरें भी उसने संलग्न की हैं। इसके अलावा उसे नशीली दवा खिलाकर बेहोशी की हालत में अश्लील वीडियो बनाया गया और वायरल करने की धमकी दी गई। पीड़िता का कहना है कि स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देने के बावजूद सास की बहन अंसरी की पकड़ के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई। विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए मेडिकल परीक्षण कराकर पति मो.फैसल, सास किसवरी, देवर सलमान उर्फ कल्लू, ननदें आयशा, सना व शहजादी उर्फ हेरा समेत सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच में जुटी है।

Share Now...