Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeअपना जौनपुरयातायात बाधित करने वाली बसों पर चला विभाग का हंटर

यातायात बाधित करने वाली बसों पर चला विभाग का हंटर

  • सरकारी बस सहित डग्गामार वाहनों पर हुई कार्यवाही

जौनपुर। यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहनों का चालान किया साथ ही कई वाहनों से जुर्माना भी वसूल किया। इस दौरान नियम विरूद्घ संचालित हो रहे टैक्सी, बस, ऑटो रिक्शा सहित डग्गामार वाहनों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान २४ वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। जिसमें सरकारी बस, प्राइवेट बस, डग्गामार वाहन शामिल हैं। इस समस्या का समाचार जौनपुर धारा ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद यातायात पुलिस विषेश अभियान चलाया है।

जौनपुर धारा ने समाचार के माध्यम से जौनपुर के रोडवेज से कुछ ही दूरी पर जेसिज चौराहे के पास लगने वाले जाम और उसके कारण को समाचार पत्र में प्रकाशित किया था। जिसमें जेसिज पर सरकारी व प्राइवेट बस चालकों सहित प्राइवेट बस व अन्य डग्गामार वाहनों के बेतरतीवी से खड़ा कर जाम लगाने व सरकारी बसों की तहर रंग रोगन करा कर यात्रीयों से छीना झपटी के बारे में विस्तार से दिखाया गया था। शिकायत यह भी थी कि सरकारी बस चालक निजी फायदे के लिये कैसे सरकार को चुना लगा रहें है। जिसे जौनपुर पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए विशेष अभियान चलाया, जिसके बाद शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने व और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात प्रभारी के नेतृत्व में अभियान चला। यातायात पुलिस जौनपुर ने जेसिज चौराहा, वाजिदपुर तिराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा व सिपाह तिराहा पर चेकिंग किया। इस दौरान नियम विरूद्घ चल रहे चालकों पर शिकंजा कसा गया। सरकारी बसों की सवारियों को जबरिया प्राइवेट बसों में बैठाने की शिकायतें भी आती रहती है। यातायात पुलिस ने जौनपुर से संचालित होकर आसपास के जनपदों मे अवैध रूप से चलने वालीं बसों के खिलाफ अभियान चलाया। अनफिट बसों के खिलाफ अभियान के दौरान डग्गामार बसों के अतरिक्त जो भी वाहन अवैध पाए गए सभी के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस बसों पर कार्यवाही के साथ ही ऑटो रिक्शा का भी चालान किया गया। दो दर्जन से अधिक वाहनों पर कार्यवाही की गई। जिसमे चार पहिया वाहनो से काफी फिल्म उतरवाकर चेतावनी दी गई की आगे से ऐसा न करें, ये यातायात नियमों का उलंघन है।

दो दर्जन से अधिक वाहनों पर हुई कार्यवाही

अनफिट बसों सहित अन्य वाहनों के खिलाफ की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा डग्गामार, नियमों का उल्लंघन करने वाले सरकारी बसों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। उन्होने बताया कि इन वाहनों के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी, इन बसों में कई बस ऐसे भी हैं, जिनके कागज पूरे नहीं है, या फिर उनकी परमिट नहीं है। उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान के अंतर्गत नियम विरुद्ध 1५ सरकारी व प्राइवेट बस, ९ ऑटो रिक्शा के विरुद्ध कार्यवाही की गई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क पर चलने वाला हर वाहन नियमानुसार दुरुस्त होना चाहिए, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यातायात विभाग की इस कार्यवाही से सड़क पर सुरक्षा के प्रति एक मजबूत संदेश गया है और वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। उन्होने कहा कि यह कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी।

Share Now...