Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeउत्तर प्रदेशयहां मिलते हैं देशी और विदेशी हर प्रकार के फल, 50 से...

यहां मिलते हैं देशी और विदेशी हर प्रकार के फल, 50 से ज्यादा है वैरायटी

नोएडा: फलों की जरूरत हर घर में होती है. घर में किसी का व्रत हो, घर में कोई बीमार हो या फिर बच्चे-बूढ़ों की सेहत ठीक रखनी हो. इसलिए हर कोई घर की जरूरत के हिसाब से फल खरीद लेता है. अगर आप भी अच्छी सेहत के लिए देशी और विदेशी फल खरीदना चाहते है तो नोएडा सेक्टर 27 में सेक्टर 18 से 62 की तरफ जाने वाले एलिवेटेड के जीरो प्वाइंट पर सड़क किनारे आपको हर प्रकार का फल मिल जाएगा. जहां पर आप अपने पसंदीदा फल की खरीदी कर सकते हैं.

नोएडा के सेक्टर 18 की तरफ से सेक्टर 62 की तरफ जाने वाले एलिवेटेड जीरो प्वाइंट पर सड़क किनारे राना फ्रूट शॉप नाम से लगने वाली इस दुकान पर आपको देशी-विदेशी फल मिल जाएंगे. दुकान मालिक समीर अली ने बताया कि हमारे पास A से लेकर Z तक सभी देशी और विदेशी फल मिलते हैं. इनका कहना है कि कई जगह एक साथ एक दुकान में इतने फल नहीं मिलते हैं. हमारी दुकान पर आने के बाद फल खरीदने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. हर तरह के देशी और विदेशी फल मिल जाएंगे और खासकर वो फल भी हमारे पास उपलब्ध होते हैं, जो बीमारी में  खासकर डॉक्टर खाने की सलाह देते हैं. इनके पास 50 से ज्यादा फलों की वैरायटी मिलेगी. इनमें से कई फल ऐसे भी फल है जो सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं. यहां पर देशी अमरूद 80 रुपए, इलाहाबादी का लाल अमरूद 130 रुपए, बड़ा अंगूर 150 रुपए, ड्रैगन 150 रुपए का एक पीस, कमरख 200 रुपए किलो , पाइनअप्पल 150 रुपए, आसामी किन्नू 160 रुपए, माल्टा 170 रुपए, मिनी ऑरेंज जमू कश्मीर का 170 , आलू बुखारा बड़ा 180 रुपए और छोटा 140 रुपए, रामफल 250 रुपए का पीस, चीकू 130 रुपए आदि फल मिलेगा जो सेहत के लिए विटामिन और मिनरल्स से भरपूर हैं. उनकी दुकान से किसी भी प्रकार के फलों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए 8742977590 पर कॉल कर सकते हैं.

Share Now...