- चलने लगा हथौड़ा, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू
लखनऊ में हजरतगंज में प्राग नरायन रोड पर नजूल की जमीन पर बने 48 फ्लैट के छह मंजिला यजदान अपार्टमेंट के लोगों की याचिका खारिज हो गई। इसके चलते एलडीए ने एक बार फिर अपार्टमेंट को पूरी तरह जमींदोज करने के लिए सोमवार से हथौड़ा चलाना शुरू कर दिया। 50 से अधिक कामगार छत एवं दीवारें गिराने में शाम तक जुटे रहे। उधर, मंगलवार को हाईकोर्ट में प्रकरण की सुनवाई है। कामगारों ने सोमवार को अपार्टमेंट का एक हिस्सा तो लगभग क्षतिग्रस्त कर दिया। जोन छह के प्रभारी (प्रवर्तन) राम शंकर ने बताया कि अपार्टमेंट की तरफ से लोग शासन में गए थे, पर इन्हें राहत नहीं मिली। अब अपार्टमेंट तोड़ने में कोई बाधा आने की उम्मीद कम है। यहां 36 परिवारों ने फ्लैट खरीदे हैं।