Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने टीनशेड में लगे बल्ली के कड़ी में...
Homeउत्तर प्रदेशयजदान अपार्टमेंट की याचिका खारिज

यजदान अपार्टमेंट की याचिका खारिज

  • चलने लगा हथौड़ा, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू
लखनऊ में हजरतगंज में प्राग नरायन रोड पर नजूल की जमीन पर बने 48 फ्लैट के छह मंजिला यजदान अपार्टमेंट के लोगों की याचिका खारिज हो गई। इसके चलते एलडीए ने एक बार फिर अपार्टमेंट को पूरी तरह जमींदोज करने के लिए सोमवार से हथौड़ा चलाना शुरू कर दिया। 50 से अधिक कामगार छत एवं दीवारें गिराने में शाम तक जुटे रहे। उधर, मंगलवार को हाईकोर्ट में प्रकरण की सुनवाई है।

 

ये भी पढ़ें – जीएसटी चोरी के खिलाफ छापेमारी पर अनिश्चितकालीन रोक, व्यापारियों के आक्रोश को देखकर लिया गया निर्णय

ये भी पढ़ें – निकाय चुनाव में आरक्षण: बड़ी संख्या में मिलीं आपत्तियां, जहां जरूरी वहीं किया जाएगा परिवर्तन

कामगारों ने सोमवार को अपार्टमेंट का एक हिस्सा तो लगभग क्षतिग्रस्त कर दिया। जोन छह के प्रभारी (प्रवर्तन) राम शंकर ने बताया कि अपार्टमेंट की तरफ से लोग शासन में गए थे, पर इन्हें राहत नहीं मिली। अब अपार्टमेंट तोड़ने में कोई बाधा आने की उम्मीद कम है। यहां 36 परिवारों ने फ्लैट खरीदे हैं।

लखनऊ में हजरतगंज में प्राग नरायन रोड पर नजूल की जमीन पर बने 48 फ्लैट के छह मंजिला यजदान अपार्टमेंट के लोगों की याचिका खारिज हो गई। इसके चलते एलडीए ने एक बार फिर अपार्टमेंट को पूरी तरह जमींदोज करने के लिए सोमवार से हथौड़ा चलाना शुरू कर दिया। 50 से अधिक कामगार छत एवं दीवारें गिराने में शाम तक जुटे रहे। उधर, मंगलवार को हाईकोर्ट में प्रकरण की सुनवाई है। कामगारों ने सोमवार को अपार्टमेंट का एक हिस्सा तो लगभग क्षतिग्रस्त कर दिया। जोन छह के प्रभारी (प्रवर्तन) राम शंकर ने बताया कि अपार्टमेंट की तरफ से लोग शासन में गए थे, पर इन्हें राहत नहीं मिली। अब अपार्टमेंट तोड़ने में कोई बाधा आने की उम्मीद कम है। यहां 36 परिवारों ने फ्लैट खरीदे हैं।

Share Now...