- लाडलेपुर गृह आवास पर नि:शुल्क शिविर का आयोजन
- सत्तर से अधिक मरीजों का किया निशुल्क का इलाज
जौनपुर। सरायख्वाजा के लाडलेपुर गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें सत्तर से अधिक मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया गया, जरूरतमंदो को आवश्यक दवाये दी गई। इस दौरान मरीजों की भीड़ लग गई थी। लाडलेपुर गांव में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के पूर्व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.वीरेंद्र कुमार यादव अपने पैतृक आवास परिसर मे नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिवीर लगाया गया। जिसमें असहाय जरूरतमंद लोगों का निशुल्क उपचार किया और दवाई दी गई। गंभीर जटिल समस्याओं को देखते हुए उन्हें जांच करने की सलाह दी। इस मौके पर डॉ.वीरेंद्र कुमार यादव ने मौजूद लोगों और मरीजों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी बीमारी को हल्के में ना ले, मौसमी बीमारी हो या वायरल संक्रमण हो या किसी प्रकार का हो, शरीर में कोई समस्या यह दिक्कत पीड़ा यो जो भी महसूस होता है। तुरन्त डॉक्टर की सलाह ले जांच करवाये, क्योंकि उसे नजरअंदाज करते हो तो बाद में वह घातक हो जाते हैं, डॉ.वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अच्छे चिकित्सक से उपचार नहीं मिल पाता, इसलिए मैं संकल्प लिया कि रविवार को अपने गृह गांव में नि:शुल्क शिविर के माध्यम से लोगों का उपचार किया जाए। इसीलिए लोगों की मदद करना हमारा उद्देश्य है, किसी को भारी भरकम पैसा खर्च करके लखनऊ और दिल्ली न जाना पड़े।