जौनपुर धारा,जौनपुर। सिरकोनी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चकताली में चार दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया है।कैंप के पहले दिन मतदाता जागरूकता पेंटिंग, आर्ट क्रॉफ्ट एवं रिगामी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।दूसरे दिन मतदाता जागरूकता रंगोली, मेहदी रचाओ प्रतियोगिता हुआ। समर कैंप के दूसरे दिन छात्रों ने सर्वप्रथम केक काटा तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु गांव वासियों को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरुकता अभियान आधारित रंगोली तथा मेंहदी प्रतियोगिया आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में चार चांद लग गया। जब विद्यालय पर एस.आर.जी.अजय मौर्य सर का आगमन हुआ। अजय मौर्य सर ने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उपस्थित गांववासियों को 25मई को मतदान करने की शपथ दिलाई। चार दिवसीय समर कैंप के तीसरे दिन आज छात्रों ने जमकर मौज- मस्ती किया तथा अपने पसंदीदा खेलों का आनन्द उठाया। उक्त अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष रीता देवी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरविन्द यादव, रविन्द्र यादव, भुवाल यादव, सूबेदार यादव, इंदा, सुनीता, आशा, मीना, आरती देवी एवं अन्य महिलाओं सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
― Advertisement ―
मौज मस्ती के साथ मतदाताओं को जागरूक कर रहे बच्चे
Previous article
Next article