कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में दूसरे चरण में है. सोमवार, 9 जनवरी को राहुल गांधी ने कुरुक्षेत्र में पैदल यात्रा की. इस दौरान राहुल गांधी ने RSS और BJP पर निशाना साधा. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी मोहन भागवत और जेपी नड्डा का नाम लेकर कटाक्ष किया. जयराम बोले- भारत जोड़ो यात्रा बीजेपी की सत्ता वाले राज्यों में बेहद सफल हो रही है.
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि यह बदलाव भारत जोड़ो यात्रा के बाद हुआ कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इतने सारे मुस्लिम नेताओं से मिले, जेपी नड्डा चुपके से दरगाह गए, नितिन गडकरी आर्थिक मुद्दों पर बात कर रहे हैं. और, गुलाम नबी आजाद जो कांग्रेस से चले गए थे, वे अब कांग्रेस में वापस आ गए हैं. जयराम रमेश ने कहा कि हमारी भारत जोड़ो यात्रा की सफलता दर बीजेपी शासित राज्यों में वास्तव में बहुत ज्यादा है, जिसके कारण कई बदलाव आए हैं. जयराम ने कहा कि आजाद एक महीने की छुट्टी मनाने निकले थे. अब आजाद को तय करना होगा कि वह मोदी सरकार के साथ हैं या सेक्युलर पार्टियों के. जयराम रमेश की तरह राहुल गांधी ने भी आरएसएस का जिक्र किया. कुरुक्षेत्र से अंबाला में एंट्री करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम तपस्वी हैं. पांडव भी तपस्वी थे. उन्होंने आरएसएस का नाम लिए बगैर कहा कि 21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पेंट पहनते हैं. हाथ में लाठी लेकर शाखा लगाते हैं. हिंदुस्तान के 2-3 सबसे अमीर अरबपति कौरवों के साथ खड़े हैं. कुरुक्षेत्र की महिमा बताते हुए राहुल ने कहा- “यह महाभारत की जमीन है. कुरुवंशियों की धरती है. अभी लोगों को बात समझ नहीं आ रही है लेकिन उस समय जो लड़ाई थी, वही आज है. अर्जुन-भीम समेत पांडव तपस्या करते थे.