क्या आप ये जानते हैं कि मोबाइल फोन हैक होने पर कैसे संकेत देता है? हमें यकीन है कि आप से बेहद कम लोगों को इस बारे में पता होगा. आज हम आपको इस लेख में यही बताएंगे कि स्मार्टफोन हैक होने पर ये कैसे संकेत देता है. अगर आपका मोबाइल फोन भी कुछ ऐसे परफॉर्म कर रहा है तो आपको क्या करना चाहिए और कैसे आप स्मार्टफोन को हैक होने से बचा सकते हैं, ये सभी हम आपको बताएंगे. स्मार्टफोन हैक करना आजकल कोई बड़ी बात नहीं है और हैकर्स दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर आपके मोबाइल का एक्सेस ले सकते हैं.
हैक होने पर फोन देता ऐसे संकेत
अगर आपका स्मार्टफोन हैक हुआ है तो आपको ये सब संकेत देखने को मिलेंगे
- यदि आपके फोन की बैटरी अपने आप तेजी से खत्म हो रही है तो ऐसा फोन में मौजूद मैलवेयर या स्पाइवेयर की वजह से हो सकता है. आमतौर पर हैकर्स इन्हें बैकग्राउंड में एक्टिव रखते हैं जहां से आपका सारा डेटा हैकर्स तक पहुंच रहा होता है. यदि बैटरी बार-बार खत्म हो रही है तो हो सकता है कि आपके स्मार्टफोन में कोई मैलवेयर या स्पाइवेयर हो.
- स्मार्टफोन की परफॉरमेंस यदि अचानक से गिर गई है यानि लो हो गई है तो समझो स्मार्टफोन हैक हो गया है
- इंटरनेट यूज न करने पर भी अगर आपका डेटा तेजी से खत्म हो रहा है तो ये भी हैकिंग की निशानी है. इस तरह हैकर्स डेटा को अपने सर्वर पर लेते हैं
- अगर आपको फोन में बार-बार कोई पॉप-अप ad या कोई ऐसा ऐप दिखता है जो आपने डाउनलोड नहीं किया था, तो समझो आपका स्मार्टफोन हैक हो चुका है. हैकर्स लिंक्स और वेबसाइट के माध्यम से आपके फोन में ऐप्स को इनस्टॉल कर देते हैं और फिर आपका सारा डेटा चोरी करते हैं.
- स्मार्टफोन का हीट होना भी हैकिंग की निशानी है. अगर फोन बिना यूज किए भी हीट हो रहा है तो ऐसा बैकग्राउंड में चल रहे हैकिंग ऐप्स की वजह से हो सकता है. इसके अलावा अगर आपके फोन के सिक्योरिटी फीचर्स अपने आप ऑफ हो चुके हैं तो ये भी हैकिंग की निशानी है. हैकर्स डिवाइस का एक्सेस लेकर सबसे पहले इस तरह के फीचर्स को डिसेबल करते हैं ताकि वे आसानी से काम कर पाएं.
- यदि आपको अकाउंट लॉगिन से जुड़े मैसेज आ रहे हैं या कोई अकाउंट लॉगिन का प्रयास कर रहा है तो ये भी हैकिंग की निशानी है.
फोन हैक होने पर क्या करें?
सबसे पहले मोबाइल का डेटा कनेक्शन बंद कर दें. इसके बाद मोबाइल को कुछ देर के लिए स्विच ऑफ कर दें. फिर अपने सभी पासवर्ड्स को बदलें और फोन को स्कैन करें. संभव है तो पासवर्ड बदलने के बाद फोन को एक बार फैक्ट्री रिसेट कर लें. स्मार्टफोन को हैक होने से कैसे बचाएं?
- इस डिजिटल युग में अपने डिजिटल अकाउंट्स के पासवर्ड मजबूत रखें. यानि पासवर्ड ऐसा बनाए जिसे कोई चाहकर भी हैक न कर पाए. एक स्ट्रांग पासवर्ड है- 5632@digitalapha2023
- पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल न करें
- ऐप्स को हमेशा ट्रस्टेड जगहों से डाउनलोड करें. किसी भी वेबसाइट पर अपनी निजी डिटेल्स और अकाउंट को लॉगिन न करें.
- स्मार्टफोन को अप-टू-डेट रखें और सिक्योरिटी अपडेट को निरतंत्र देखते रहें. अगर आपके फोन को अपडेट मिलने बंद हो गए हैं तो नया स्मार्टफोन खरीदें क्योकि इस डिजिटल युग में कोई भी, कभी भी आपके डेटा को हैक करने की कोशिश कर सकता है.
- सिक्योरिटी अपडेट से आपका स्मार्टफोन इन सभी तरह के थ्रेट से आपको बचाए रखता है.
- अपने आप को साइबर सिक्योरिटी के बारे में अप-टू-डेट रखें और हमारे माध्यम से लेटेस्ट स्कैम और इनके तरीकों से बारे में पढ़ते रहें.