जौनपुर धारा,सोनभद्र। भाजपा डाला मण्डल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार मण्डल अध्यक्ष संदीप सिंह पटेल की अध्यक्षता में विकसित भारत का अमृत काल सेवा सुशासन गरीब कल्याण मोदी सरकार के 11साल पूर्ण होने पर रविवार दोपहर स्थानीय आशा पैलेस, नई बस्ती, नगर पंचायत डाला बाज़ार में मंडल कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में भाजपा जिलामंत्री कैलाश बैसवार व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम लखन मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यातिथि कैलाश बैसवार द्वारा बताया गया कि 11साल में हमारी सरकार का हर कदम सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा है। इस दौरान हमारी उपलब्धियां न सिर्फ अभूतपूर्व हैं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों के जीवन को आसान बनाने वाली हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि देश को आगे ले जाने के अपने इन प्रयासों के साथ हम विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को जरूर हासिल करेंगे। विशिष्ट अतिथि राम लखन ने बताया कि हमारी सरकार गरीब कल्याण के लिए समर्पित है उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में, एनडीए सरकार ने कई लोगों को गरीबी के चंगुल से निकालने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिसमें सशक्तिकरण, बुनियादी ढांचे और समावेशन पर ध्यान केंद्रित किया गया है। हमारी प्रमुख योजनाओं ने गरीबों के जीवन को बेहतर बनाया है। पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, जन धन योजना और आयुष्मान भारत जैसी पहलों ने लोगों को आवास, स्वच्छ रसोई ईंधन, बैंकिंग और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच प्रदान की है। तत्पश्चात नि.मण्डल अध्यक्ष दीपक दूबे ने बताया कि 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। उन्होंने कहा कि डीबीटी, डिजिटल समावेशन और ग्रामीण बुनियादी ढांचे पर जोर ने पारदर्शिता और अंतिम व्यक्ति तक तेजी से लाभ पहुंचाने को सुनिश्चित किया है। इन प्रयासों से 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। एनडीए एक समावेशी और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां हर नागरिक को गरिमा के साथ जीने का अवसर मिले। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार बबलू, मंडल उपाध्यक्ष चंद्रावती देवी, उर्मिला देवी, मंडल उपाध्यक्ष अमरेश उपाध्याय, महामंत्री विशाल गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, धनवंत पांडे, अवनीश पांडे, प्रदीप पांडे, श्रीनिवास यादव, प्रकाश चौधरी आदि दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
मोदी सरकार के 11साल पूर्ण होने पर डाला मंडल में कार्यशाला का हुआ आयोजन

Previous article