Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सपा ने बुथ से यूथ को जोड़ने के बनाई रणनीति

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के सेक्टर सी में रविवार को बुथ सेक्टर बैठक आयोजित की गई।...

E-Paper 21-07-2025

Homeमनोरंजनमॉडल की दर्दनाक कहानी, 3 दिन तक नहीं मिला खाना-पानी

मॉडल की दर्दनाक कहानी, 3 दिन तक नहीं मिला खाना-पानी

स्प्लिट्सविला का यह सीजन कई वजहों से चर्चा में रहा। स्प्लिट्सविला का यह पहला सीजन है, जिसे रणविजय सिंह होस्ट नहीं कर रहे हैं। शो में इस बार उनकी जगह टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने ली है। अर्जुन, सनी लियोनी के साथ इस सीजन को होस्ट कर रहे हैं। दूसरा उर्फी जावेद के चलते भी शो का यह सीजन काफी चर्चा में रहा, और अब एक कंटेस्टेंट के दर्दनाक खुलासे के चलते स्प्लिट्सविला 14 चर्चा में है। ये कंटेस्टेंट हैं. हिबा त्रबेलसी जिनकी स्टोरी जानकर किसी की भी आंखों में आंसू आ जाएंगे। हिबा ने शो में भारत आने के बाद अपने स्ट्रगल और खौफनाक घटनाओं का खुलासा किया। हिबा फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की ख्वाहिश रखती हैं। पेशे से मॉडल हिबा एक्टिंग भी करती हैं। वह एक फिल्म में कैटरीना कैफ की बॉडी डबल के रूप में काम कर चुकी हैं। हिबा ने हाल ही में स्प्लिट्सविला 14 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली और उस काले समय का खुलासा किया जब वह ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार हो गईं। उन्होंने बताया कि उन्हें किडनैप कर लिया गया था, जिसके बाद उन्हें एक काले कमरे में बंद कर दिया गया। तीन दिनों तक उन्हें ना तो खाना दिया गया ना पानी। इस दौरान उन्हें ऐसा लगा, जैसे बस ये उनकी जिंदगी का अंत है। हिबा ने अपने सफर के बारे में बात करते हुए बताया कि जब अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत करने के लिए मैं पहली बार भारत आई तो एक बहुत बड़े स्कैम का शिकार हो गई। वो समय मेरे लिए ब्रेकडाउन मोमेंट था। मैं ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार हो चुकी थी, जिसकी मुझे भनक तक नहीं लगी। ये मेरी जिंदगी का सबसे डरावना समय था, जिस इंसान पर सबसे ज्यादा भरोसा किया, उसी ने मेरा विश्वास तोड़ दिया। हिबा आगे कहती हैं ‘ये मेरे लिए बहुत ही टॉर्चर से भरा समय था। सबसे डरावना समय, मेरे साथ जानवरों की तरह व्यवहार किया गया। मुझे किडनैप किया गया और बिना खाना-पानी के तीन दिन तक कमरे में बंद रखा गया। लेकिन, मैंने हार नहीं मानी। कोशिश की और उस बुरे सपने से निकल आई। उस घटना से मैं बुरी तरह डर गई थी। लेकिन, इसी घटना ने मुझे ताकतवर भी बनाया। इसका मेरे दिमाग और शरीर पर बहुत बुरा असर हुआ, लेकिन फिर भी मैं आगे बढ़ी। मैं स्प्लिट्सविला में आने के बाद बहुत खुश हूं। अच्छे की उम्मीद है। मैंने जब शुरुआत की थी, बिना गॉडफादर के काम पाना बहुत मुश्किल था। मैं पूरी कोशिश कर रही हूं और आगे बढ़ रही हूं।मुझे पूरा भरोसा है कि एक दिन मुझे सफलता जरूर मिलेगी।

Share Now...