Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअपना जौनपुरमैजिक व ट्रेलर मे जोरदार भिडंत, मैजिक चालक की दर्दनाक मौत

मैजिक व ट्रेलर मे जोरदार भिडंत, मैजिक चालक की दर्दनाक मौत

घना कोहरा के चलते जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर हुआ हादसा

जौनपुर धारा, सिकरारा। बक्शा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीहजहानिया भट्ठे के पास सुबह 7 बजे ट्रेलर व मैजिक में जोरदार भिडंत हो गई। भिडंत के बाद मैजिक के परखच्चे उड़ गए, जबकि ट्रेलर उल्टे दिशा में होकर पलट गई। जोरदार टक्कर होने की आवाज को सुनकर आस पास के लोग काफी संख्या में जमा हो गए।

घटना के विषय में बताया जाता है कि शनिवार को सुबह करीब सात बजे घना कोहरा होने की वजह से जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर डीहजहानिया गांव के पास ट्रेलर व मैजिक मे जोरदार भिडंत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बख्शा पुलिस मौके पर पहुच गई। बताया जाता है कि मैजिक प्रयागराज से जौनपुर की तरफ आ रही थी, और गिट्टी लदी ट्रेलर जौनपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि ट्रेलर गाड़ी संख्या यूपी 54.Aऊ.0197 उल्टे दिशा मे होकर पलट गई। इस घटना के बाद ट्रेलर चालक आशीष यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस हादसे में मैजिक गाड़ी संख्या यूपी.70.ख्ऊ. 8061 के परखच्चे उड़ गए। मैजिक चालक को बड़ी मुश्किल से गाड़ी से बाहर निकाला गया। चालक मौके पर मृत पाया गया, जो कि मोहम्मद अकिल सुपुत्र अल्ताफ अहमद निवासी कटघरा, मुठ्ठीगंज प्रयागराज का बताया जाता है। फिलहाल पुलिस मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

Share Now...