पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के लिए सीमित अवधि वाला और ‘देश विशिष्ट पासपोर्ट’ जारी कर दिया गया है. संयुक्त अरब अमीरात में उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने के लिए इल्तिजा को दो साल की अवधि का पासपोर्ट जारी किया गया है. इल्तिजा के पासपोर्ट को लेकर विवाद चल रहा था. मामला जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट तक पहुंचा. हाई कोर्ट ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO) मेरिट के आधार पर मामले देखने का निर्देश दिया था. आखिर आरपीओ ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (CID) की सत्यापन संबंधी रिपोर्ट को खारिज करते हुए इल्तिजा के लिए दो साल अवधि का विशिष्ट पासपोर्ट जारी कर दिया. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी गुरुवार (6 अप्रैल) को दी.
पासपोर्ट की अवधि को लेकर इल्तिजा ने उठाया सवाल
एक अधिकारी ने कहा कि पासपोर्ट केवल यूएई के लिए वैध है. इसके लिए पासपोर्ट में एक मुहर लगी होती है. अधिकारियों ने बताया कि एडिशनल सॉलिसिटर जनरल को आरपीओ की ओर से लिखे गए एक पत्र के मुताबिक, इल्तिजा हायर स्टडी के लिए जाना चाहती हैं, उन्हें 5 अप्रैल 2023 से 4 अप्रैल 2025 तक वैध रहने वाला पासपोर्ट जारी किया गया है. पासपोर्ट को लेकर इल्तिजा ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसकी अवधि और प्रकार को लेकर सवाल उठाया है. इल्तिजा ने कहा, ”इस पासपोर्ट की वैधता केवल दो साल के लिए ही क्यों है और वह भी देश विशेष के लिए? इल्तिजा के पासपोर्ट की अवधि इस साल 2 जनवरी में खत्म हो गई थी. उन्होंने नए पासपोर्ट के लिए बीते साल 8 जून को आवेदन किया था. आवेदन को मंजूरी नहीं मिलने पर उन्होंने इसी साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट का रुख किया था.