जौनपुर धारा, जौनपुर। मुफ्तीगंज खण्ड विकास कार्यालय परिसर में आजादी के अमृत महोतसव ‘मेरी माटी मेरा देश’ के कार्यक्रम के अन्तर्गत आये हुए सभी ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य बीसी सखी आशा बहुएं शिक्षिकाओं एवं बच्चों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बृजेश सिंह प्रिन्सू सदस्य विधान परिषद ने कहा कि पूरे देश से मिट्टी लाकर शहीदों के याद में कलश में रखकर जनपद से लखनऊ से दिल्ली कर्तव्य पथ अमृत वाटिका पर रखी जायेगी। राष्ट्र के एकता अखंडता की भावना नारी सशक्तीकरण हेतु 33ज्ञ् का आरक्षण सदनो से पारित कराया गया। सभी विभाग द्वारा लगाए गये स्टाल का निरीक्षण किए मुख्य अतिथि ने मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोंद भराई की। बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा भी निकाला गया। इसी क्रम में विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रमुख बिनय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा में परषदीय विद्यालयों का कायाकल्प करके शिक्षा का स्तर को उठाया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख उषा देवी, खंड विकास अधिकारी नन्दलाल कुमार, अजय कुमार सिंह, रणजीत सिंह सहित समस्त् ग्राम पंचायत अधिकारी, प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रशेखर गुप्ता ने किया।
― Advertisement ―
एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन भी ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी
जौनपुर। 91.6गोल्ड पैलेस व कीर्ति कुंज ज्वेलर्स चहारसू चौराहे पर स्थित शोरूम में चार दिवसीय एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन ग्राहकों जमकर मनपसंद...
मेरी माटी मेरा देश अपने महापुरूषो एवं शहीदों को समर्पित

Previous article
Next article