- क्षेत्र में चोरी रोकने में विफल हैं नवागत चौकी प्रभारी
जौनपुर धारा, जौनपुर। सरायमोहिऊद्दीनपुर चौकी क्षेत्र इन दिनों चोरों के लिए एक महफूज इलाका बन गया है। आए दिन चोर नवागत चौकी प्रभारी सुनील कुमार को एक से बढ़कर एक चुनौतियां देते जा रहे हैं। इधर समूचे चौकी क्षेत्र को कौन कहे अपने नाक तले भी हो रही चोरियों पर भी नकेल लगाने में चौकी प्रभारी विफल साबित हो रहे हैं। महज कस्बे में ही जहां चोरों द्वारा एक मोटरसाइकिल और तीन घरों से चुरायी गई लगभग 6 मोबाईल के मामले का खुलासा होना बाकी ही था कि रविवार की रात चौकी से महज 100 मीटर दूर खुटहन रोड स्थिति एक मेडिकल एजेन्सी को चोरों ने निशाना बनाते हुए कुछ दवाईयों समेत लगभग दो लाख पैतालिस हजार नकदी को उड़ाकर चौकी प्रभारी की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया। बताया जाता है कि चौकी क्षेत्र के कोईरीपुर गांव निवासिनी सुरेखा पत्नी सन्तोष कुमार ने खुटहन रोड पर उक्त मेडिकल एजेन्सी खोल रखी है। बीते देर शाम एजेन्सी बन्द कर संचालक घर चली गई। उसी रात चोरों ने पीछे से सेंध लगाकर कुछ दवाईयों समेत लगभग दो लाख पैंतालिस हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। बहरहाल चाहे जो भी हो लोगों के अनुसार नवागत चौकी प्रभारी कस्बे में ही चोरी रोकने में विफल हैं। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है फिलहाल तहरीर मिलने पर जाचोपरान्त कार्रवाई की जाएगी।