जौनपुर धारा,जौनपुर। उत्सव मोटल में अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर वाराणसी जोन द्वितीय वाराणसी मिथिलेश कुमार शुक्ला अध्यक्षता में ‘मेगा सेमिनार का अयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर आयुक्त द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
मेगा सेमिनार में जौनपुर व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, व्यापारी एवं विद्वान अधिवक्ता उपस्थित रहे। जिसमें व्यापारियो एवं प्रतिनिधियो को पंजीयन के लाभ से अवगत कराया गया तथा अधिकाधिक पंजीयन प्राप्त करने हेतु जीएसटी सुविधा केंद्र आदि के सन्दर्भ मे बताया गया तथा व्यापारियो एव अधिवक्ताओ की जो भी समस्या थी जिसे मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त(कार्य) राज्यकर वाराणसी, सम्भाग सी वाराणसी, अनिल कुमार सिह एवं उपायुक्त राज्यकर सुरेन्द्र कुमार कैथल, उपायुक्त राज्यकर कंचन सिह गौर, सहायक आयुक्त, सर्वेशचन्द्र श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त सन्तोष कुमार तिवारी, सहायक आयुक्त राहुल कुमार राय, एवं समस्त राज्य कर अधिकारी आदि उपस्थित रहे।