Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरमूसलाधार बारिश में भी आयोजित हुआ सत्संग

मूसलाधार बारिश में भी आयोजित हुआ सत्संग

जौनपुर। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक पंकज महाराज के सानिध्य में निकली शाकाहार-सदाचार मद्यनिषेध जन जागरण यात्रा लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग स्थित पालपुर में पड़ाव किया। जहां मूसलाधार वर्षा के फलस्वरुप भी सत्संग समारोह आयोजित हुई। आगंतुकों को सत्संग वचनों को सुनाते हुए संत पंकज महाराज ने कहा गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम है। इसमें रहकर खेती दुकान दफ्तर का काम मेहनत ईमानदारी से करें। इसमें थोड़ा सा समय निकालकर यदि सब लोग महापुरुषों के बताएं रास्ते से भगवान की पूजा इबादत करने लगें तो समाज की सारी कटुताएं समाप्त हो जाएं। उन्होंने विख्यात संत बाबा जयगुरुदेव के वचनों का स्मरण कराते हुए कहा ‘कहें जयगुरुदेव पुकार जमाना बदलेगा, सुनते जाना सभी नर नारि जमाना बदलेगा।

Share Now...