जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गुरुवार की शाम मूर्ति विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं 11हजार की चपेट में आने से चार लोग गंभीर से झुलसकर घायल और सात लोगों को हल्के झुलसकर कर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से चार लोगों को जिला चिकित्सालय और सात लोगों को प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।
बता दें कि मूर्ति विसर्जन के दौरान पंडाल से लगभग पांच बजे गांव से सौ मीटर दूर ट्रैक्टर का टायर फटने से अनियंत्रित होकर 11हजार विद्युत खंभे में ट्रैक्टर ट्रॉली मूर्ति मूर्ति सहित संपर्क में आ गया जिससे 11हजार विद्युत प्रवाहित हो रही थी कि उसकी चपेट में आने से ट्रैक्टर ट्रॉली में करंट उतर गया जिससे उसमें बैठी रीना बिंद 30वर्ष पत्नी रोहित बिंद, सुमित्रा बिंद 35वर्ष पत्नी प्रकाश बिंद, अमरजीत 35वर्ष पुत्र लालमन, राम बचन 45वर्ष पुत्र निरहू, अवध राज बिंद 50वर्ष पुत्र निरहू, जीत लाल सोनकर 25वर्ष पुत्र ओम प्रकाश सोनकर,अनिल बिन्द 20वर्ष पुत्र लालचंद बिन्द, सुकमनी 46वर्ष पत्नी अच्छे लाल सोनकर, ललिता 25वर्ष पत्नी रविंद्र बिन्द, आरती बिन्द 42वर्ष पत्नी राजकुमार बिंद, अमरावती बिंद 52वर्ष पत्नी रामजी बिन्द 11हजार विद्युत की चपेट में आने से झुलस गए। जिसमें चार लोग में रीना बिंद 30वर्ष पत्नी रोहित बिंद, सुमित्रा बिंद 35वर्ष पत्नी प्रकाश बिंद, अमरजीत 35वर्ष पुत्र लालमन, अनिल बिन्द 20वर्ष पुत्र लालचंद बिन्द जिनका पैर झुलसकर टूट गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से चार लोगों को जिला चिकित्सालय और बाकी लोगों को प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर विद्युत विभाग में जानकारी देकर लाइट कटवा कर ट्रैक्टर ट्रॉली को खंभे से दूर करवाए। थाना प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए और बाकी लोग इलाज करवाकर घर आ गए।
ग्राम प्रधान ने पत्रकार के घर पर की तोड़फोड़
- प्रधान का भाई और 10 अज्ञात बदमाशों ने किया हमला
- पांच दिन बाद नहीं दर्ज हुआ मुकदमा
जौनपुर। सरायख्वाजा क्षेत्र के सोमवार की बड़उर गांव में ग्राम प्रधान का भाई अपने साथियों के साथ एक पत्रकार के घर की बाउंड्रीबल को गिरा दिया गया। हमलावरों ने पत्रकार के घर पे तोड़फोड़ भी की। 72घंटे बाद भी पुलिस अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। सिर्फ अपने चहेते प्रधान को बचाने में लगे हैं और पीड़ित को दबाव बनाकर सोलह समझौता का दबाव बना रहे हैं।
बता दें कि बड़उर गांव जाहिदा पत्नी स्व.श$फीउल्लाह ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान के भाई और दस लोगों ने मिलकर घर की बाउंड्रीवाल को गिरा दिया पीड़ित को चार नाम जड़ और दस अन्य पर आरोप लगाया और उन लोगों के खिलाफ प्राथना पत्र देकर आरोप लगाया लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि पीड़ित को दबाव बना कर सुलह समझवता कराने में लग गई। पीड़ित ने बताया कि ग्राम प्रधान पीड़ित के खेत में से जबदस्ती रास्ता निकाल रहे हैं। और पीड़ित ने जान माल का खतरा बताते हुए न्याय की गुहार लगाई लेकिन उसे पुलिस प्रशासन से निराशा जनक होना पड़ा। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि उस जमीन पर पहले से रास्ता था मौके पर लेखपाल ने जाकर दोनों के बीच सहमति बनाई लेकिन उन्होंने रास्ता बन कर दिया वही हटाया गया है। घर के पास कोई बाउंड्रीवाल नहीं बना है।
89वें जन्मदिन पर गांव की बेटियों को खास तोहफा
जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील स्थित बदौवां गांव में दुबई में कारोबार कर रहे एक बेटे ने अपने सामाजिक कार्यकर्ता पिता के 89वें जन्मदिन पर गांव की बेटियों को खास तोहफा दिया है। इस पहल की काफी सराहना हो रही है। बदौवां गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश चंद्र मिश्र का 89वां जन्मदिन 2 अक्टूबर को उनके बेटे बृजेश मिश्र ने पैतृक गांव में धूमधाम से मनाया। बृजेश दुबई में अपना कारोबार करते हैं, जबकि उनके पिता महाराष्ट्र में रेलवे विभाग से केटरिंग इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हैं। सुरेश चंद्र मिश्र का अपने गांव और ग्रामीणों से गहरा लगाव रहा है। पिता की सामाजिक कार्यों में रुचि और गांव से जुड़ाव को देखते हुए बृजेश ने उनके जन्मदिन पर यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया।
उन्होंने घोषणा की है कि गांव की प्रत्येक बेटी की शादी में 51,000 रुपये की उपहार राशि दी जाएगी, साथ ही मेधावी छात्राओं को साइकिल भी प्रदान की जाएगी। इसी क्रम में 2अक्टूबर को बृजेश ने अपने पिता के जन्मदिन पर गांव की 6मेधावी छात्राओं को साइकिलें और दो बच्चियों की शादी के लिए 51-51 हजार रुपये की उपहार राशि प्रदान की। इस अवसर पर सुरेश चंद्र मिश्र ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है कि उसने समाज के लिए इतना सोचा। उन्होंने कहा कि लोग पैसे कमाते हैं, लेकिन अपने गांव और बेटियों के लिए बेटे ने जो तोहफा दिया है, वह सराहनीय है। इस सराहनीय कार्य के लिए गांव और आसपास के लोग बृजेश मिश्र की काफी प्रशंसा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जहां कई लोग विदेश जाकर अपने माता-पिता और गांव को भूल जाते हैं, वहीं बृजेश ने अपने पिता की खुशी और गांव के कल्याण के लिए यह प्रशंसनीय कदम उठाया है। इस अवसर पर उनके भाई लालचंद मिश्र, एडवोकेट रमेश चंद्र मिश्र, नंदन मिश्र, चंदन मिश्र सहित गांव के कई वरिष्ठ और सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
शान्ति पूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुआ मूर्ति विसर्जन
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने विसर्जन घाट पर हो रहे दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के कार्य को देखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा महा समिति के अध्यक्ष, सदस्यगण और जनपद के प्रत्येक नागरिकों के सहयोग से आपसी सद्भाव, श्रद्धाभाव और शांतिपूर्ण तरीके से नवरात्रि पर्व को मनाया गया और इसके पश्चात दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से आज संपन्न कराया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प को साकार करने हेतु सुझाव मांगे जा रहे है। उन्होंने कहा कि आपके सुझाव को विजन डॉक्यूमेंट में सम्मिलित किया जाएगा, 12सेक्टर में सुझाव मांगे जा रहे है। उन्होंने सभी से अपील किया कि समर्थ पोर्टल पर अपने सुझाव अवश्य दें। इस दौरान उन्होंने समिति के सदस्यों को अंगवस्त्रम प्रदान किया तथा प्रसाद भी वितरित किया। उन्होंने ड्यूटी में लगाए गए समस्त अधिकारीगण, पुलिस विभाग, अन्य कर्मचारीगण और जनपदवासियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
विषधर डंसने से महिला की मौत
जौनपुर। विषधर के डसने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मछलीपट्टी भजनपुर गांव निवासी 28वर्षीया प्रीति यादव पत्नी रोहित यादव हैंड पाइप पर पानी भर रही थी। इसी दौरान हैंड पाइप के पास पानी भरे गड्ढे से अचानक निकले विषधर ने उसे डस लिया। जिसके चलते कुछ ही समय बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए यहां पर उसकी हालत नाजुक देखकर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जबकि उसकी जिला अस्पताल पहुंचने के पहले ही मौत हो गई। परिजन को जैसे ही यह खबर मिली परिजनों में कोहराम मच गया।
चार तस्कर सवा किलो एमडीएमए के साथ गिरफ्तार
जौनपुर। जिले की थाना बदलापुर पुलिस व ए.एन.टी.एफ बाराबंकी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए. तस्करी करने वाले चार अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किग्रा 30 ग्राम अवैध एम.डी.एम.ए. 05 एण्ड्रायड मोबाइल, दो मोटरसायकिल बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक बदलापुर शेष कुमार शुक्ला के संचालन मे अभियान चलाकर ए.एन.टी.एफ टीम बाराबंकी व थाना बदलापुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मिरशादपुर ओवरब्रिज सर्विसलेन के पास से दो मोटरसायकिल सवार चार अभियुक्तों अमन सिंह पुत्र सत्येन्द्र सिंह निवासी खिजिरपुर थाना करण्ड़ा जनपद गाजीपुर कौस्तुभ मणि दुबे पुत्र रामदरश दुबे निवासी ग्राम बसन्त पट्टी थाना करण्ड़ा जनपद गाजीपुर, रितेश यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी ग्राम चांदपुर थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर, तथा अभिषेक सिंह उर्फ प्रीतम सिंह पुत्र राजन सिंह निवासी ग्राम बसन्तपट्टी थाना करण्ड़ा जनपद गाजीपुर, को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से अवैध 01 किग्रा 30 ग्राम अवैध एम.डी.एम.ए., 05 एण्ड्रायड मोबाइल, दो मोटरसायकिल बरामद करते हुए माल को कब्जा पुलिस में लेकर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया।