टी20 वर्ल्ड कप 2016 के रोमांचक मुकाबले में महेन्द्र सिंह धोनी ने यादगार रन आउट कर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. वहीं, इस वीडियो में हार्दिक पांड्या उस मैच के रोमांच को याद कर रहे हैं. भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2016 में बांग्लादेश को हराया था. इस जीत के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची थी. भारत-बांग्लादेश के बीच यह मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला गया था. दरअसल, उस रोमांचक मैच में भारतीय टीम को महज 1 रन से जीत मिली थी. आखिरी गेंद पर महेन्द्र सिंह धोनी ने वह यादगार रन आउट किया था. अब हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल में हार्दिक पांड्या उस आखिरी रोमांचक ओवर और मैच को याद कर रहे हैं हार्दिक पांड्या कह रहे हैं कि आखिरी ओवर मैं करने आया. उस आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी. जबकि सामने बल्लेबाज थे, बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम… हार्दिक पांड्या की पहली 2 गेंदों पर मुश्फिकुर रहीम ने लगातार 2 चौके जड़ दिए. जिसके बाद भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी उनके पास आए, इस दौरान महेन्द्र सिंह धोनी से क्या बात हुई, वह हार्दिक पांड्या बता रहे हैं. साथ ही हार्दिक पांड्या उस रोमांचक मैचभारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वायरल वीडियो में आगे कहते नजर आ रहे हैं कि मुश्फिकुर रहीम ने पहली 2 गेंदों पर 2 चौके लगाने के बाद जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया. उन्होंने इस तरह मेरे आगे आकर जीत मनाना शुरू कर दिया, जैसे मानो बांग्लादेश ने मैच जीत लिया हो, लेकिन इसके बाद 3 गेंदों पर लगातार 3 खिलाड़ी आउट हो गए. आखिरी गेंद पर महेन्द्र सिंह धोनी ने वह हैरतअंगेज रन आउट कर दिया. भारतीय ऑलराउंडर कहते हैं कि उसके बाद जब हमने मैच जीता तो फिर मैंने बांग्लादेशी ड्रेसिंग रूम के आगे खूब जश्न मनाया.
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
मुश्फिकुर रहीम ने मेरे आगे डांस किया, फिर MSD के रन आउट ने…

Next article