कुशीनगर जिले की तरयासुजान थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। यह मुठभेड़ बाघाचौर में एपी तटबंध के निकट हुई। उस पर हत्या का मुकदमा दर्ज है। बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज हुआ। 13 नवंबर की शाम बाइक से सिसवानाहर बाजार से अपने घर अहिरौलीदान लौट रहे वीरसागर गोंड (35) को बदमाशों ने गोली मार दी थी। इलाज के दौरान वीरसागर की मौत हो गई थी। इस मामले में घायल बदमाश वांछित था।
तरयासुजान थाने के एसएचओ आरके सिंह ने बताया कि घायल बदमाश का नाम रोहित कुमार है। वह बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के फुलुगनी गांव का निवासी है। यह शातिर अपराधी है। कुछ दिनों पहले अहिरौलीदान निवासी वीरसागर को गोली मारने के मामले में यह बदमाश वांछित था। इसके ऊपर 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित है। बृहस्पतिवार की देर रात बाघाचौर में एपी तटबंधे के पास इसके मौजूद होने की सूचना मिली। पुलिस पहुंची तो उसे देखते हुए राहुल कुमार ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए बदमाश के बाएं पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश के पास एक-एक तमंचा और कारतूस मिला है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है।