मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर साधा निशाना

0
106

छत्तीसगढ़ में कल यानी 07 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना तो वहीं दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के इलाकों में प्रचार भी चल रहा है. इसी क्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर महादेव ऐप मामले को लेकर हमला किया और इसे एक धार्मिक मोड़ देने की कोशिश की.

एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मां कामाख्या आज रो रहीं हैं कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने महादेव के नाम पर घोटाला किया. कांग्रेस ने महादेव के नाम पर भ्रष्टाचार करके मां कामाख्या को बहुत क्रोधित किया है. मां ऐसे लोगों को माफ़ नहीं करेगी. कोई पैसे लूटने के लिए महादेव के नाम का इस्तेमाल कैसे कर सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘कोई सोच भी नहीं सकता कि महादेव के नाम पर कोई पैसे लूटेगा. मां कामाख्या देवी, मां पार्वती का स्वरूप है..मां पार्वती ‘महादेव’ की पत्नी भी हैं..आज ऐसी खबर आने पर मां कामाख्या दुखी हैं. बघेल ने महादेव के नाम पर पैसा लूटने का काम किया है..कोई सोच भी नहीं सकता कि कोई महादेव के नाम पर ऐप बनाकर भ्रष्टाचार करेगा. बीजेपी नेता ने आगे कहा, ‘‘अगर बनाना ही था तो किसी दूसरे नाम से ऐप बना लेते, लेकिन आपने महादेव के नाम से ऐप बनाया और एक-दो रुपये नहीं पूरे 508 करोड़ लूट लिए.’’ भूपेश बघेल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘बघेल कहते हैं कि मैं फिर से मुख्यमंत्री बनूंगा. मैं कहता हूं कि आप मुख्यमंत्री बनें, न बनें, मेरा तो विश्वास है कि ये 508 करोड़ रुपये लूटने के कारण आप जरूर सरकार के ‘मेहमान’ बनने वाले हैं (जाहिर तौर पर अपनी गिरफ्तारी का संकेत दे रहे हैं). इसमें कोई संदेह ही नहीं है. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘‘भूपेश बघेल ने मां गंगा की कसम खाकर शराब पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया था, लेकिन इसे पूरा करने के बजाय उन्होंने शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं अकबर, बाबर और औरंगजेब के खिलाफ बोलता हूं तो कांग्रेस मेरे खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करती है और मुझे नोटिस भी भेजा गया है लेकिन जब मैं भूपेश बघेल के बारे में बोलता हूं तो कांग्रेस कुछ नहीं करती क्योंकि कांग्रेस को अकबर, बाबर, औरंगजेब से प्यार है. असम के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं एक सनातनी हिन्दू हूं. इन्होंने कैसे हिंदुओं पर अत्याचार किया है, जब तक मेरी जान है तब तक इनके लिए बोलता रहूंगा.

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here