केराकत। मुख्यमंत्री आवास लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से केराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी नें मुला$कात कर उन्हें स्वक्षता के जनक, महान संत पूज्यनीय बाबा गाडगे की प्रतिमा भेंट करते हुए उनका अमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किये। पूर्व विधायक दिनेश चौधरी नें अवगत कराते हुए कहा कि सर्वप्रथम पूज्य महाराज का राष्ट्रीय राजमार्ग-233 से मेरे विधानसभा क्षेत्र केराकत अंतर्गत डोभी क्षेत्र के सैकड़ो प्रभावित किसानों के वर्षों से लंबित मुआवजे के समुचित निस्तारण हेतु उनका सभी किसान बंधुओं के तरफ से आभार प्रकट किया। साथ ही उनका केराकत नगर में अपनी बहुप्रतीक्षित मांग ‘रोडवेज बस स्टैंड के निर्माणÓ पर पुन: ध्यान आकृष्ट करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र केराकत के विभिन्न क्षेत्रों की कुल छोटी-बड़ी 32 सड़कों के मरम्मत/नव-निर्माण संबंधी पत्रक को सौंपा। उक्त अवसर पर उनके साथ भाजपा युवा मोर्चा, मछलीशहर के जिला मंत्री गौतम मिश्र गोलू भी उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार
सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व विधायक केराकत दिनेश चौधरी
