चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस फोर्स
जौनपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर समसपुर पनियरिया गांव में तैयारी युद्ध स्तर पर पूरी की गई। जिसमें हेलीपैड स्थल का विस्तार किया गया। उसकी बेरिंग कटिंग की गई और हेलीपैड के स्थल तक से लेकर घर तक पुलिस तैनात की कर दी गई। जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आगमन को लेकर जायाजा लिया।
बता दें कि प्रदेश के राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव के पिता सवधू यादव के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11:25पर राजकीय हेलीकॉप्टर से भकुरा गांव में उत्तर पूरवा पर बने हेलीपैड पर आएंगे। वहां से कार द्वारा समसपुर पनियरिया गांव में गिरीशचंद यादव के पिता के निधन पर घर पहुंच कर श्रद्धांजलि देंगे। इसके साथ ही हेलीपैड पर मौजूद जनप्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे। सीएम श्रद्धांजलि देने के बाद परिजनों से मुलाकात कर फिर 12:45पर हेलीपैड के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। वहां से 11:50पर वाराणसी के लिए चले जाएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भकुरा गांव के उत्तर पूर्वा के बगल बना हेलीपैड का विस्तार किया गया। उसकी बास-बल्ली से बेरिंग कटिंग की गई है। वहां पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। मुख्यमंत्री की फ्लीट जाकर हेलीपैड से लेकर उनके घर तक रिहर्सल किया और आगमन प्रस्थान को लेकर रूपरेखा तय की गई।
20 मिनट तक परिजनों के बीच में रहेंगे मुख्यमंत्री
जौनपुर। मंत्री गिरीशचंद्र यादव के पिता सवधु यादव के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20मिनट परिजनों के बीच मौजूद रहेंगे। योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के लिए परिजनों के साथ अन्य की भी सूची तैयार कर दी है कि कौन-कौन मुख्यमंत्री की सुरक्षा घेरा के अंदर रहेंगे और कौन लोग बाहर रहेगे। इस मामले का जिला अधिकारी डा दिनेशचन्द सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने मुलाकात के लिए विधायक जिलाध्यक्ष समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के नाम निर्धारित किया गया हैं।



