गाजियाबाद. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम गाजियाबाद के कविनगर नगर रामलीला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री सभा के माध्यम से नगर निगम समेत जिले के सभी नौ नगर निकायों के मतदाताओं को साधेंगे. हालांकि इस दौरान कुछ समय के लिए रूट डायवर्जन होगा या ट्रैफिक को रोका जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वहां से प्राइवेट हेलिकॉप्टर के जरिये मेरठ और हापुड़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. शाम करीब चार बजे वो गाजियाबाद पुलिस लाइन पहुंचेंगे और यहां से सड़क मार्ग से कविनगर रामलीला मैदान में पहुंचकर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. जनसभा स्थल के आसपास दो किलोमीटर तक रेड जोन बनावा गया है. पुलिस ने हरसांव पुलिस लाइन से कविनगर रामलीला मैदान तक पहुंचने के लिए रूट तय कर लिया है. कड़ी सुरक्षा के चलते उनके काफिले के गुजरने के वक्त हापुड़ रोड और हापुड़ लुंगी पर कुछ देर के लिए यातायात रोका जा सकता है या दूसरे मार्ग पर डायवर्ट किया जा सकता है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शाम को हापुड़ रोड और हापुड़ चुंगी जाने से बचें. जनसभा के दौरान कमिश्नरेट पुलिस प्रशासन ने अस्थाई रेड जोन घोषित कर दिया है. कार्यक्रम के दौरान सभा स्थल से दो किमी. तक पतंग, गुब्बारे, ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सीएम के कार्यक्रम के दौरान कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति पास के कार्यक्रम स्थल अथवा पुलिस लाइन में बने हुए हेलीपैड वाले क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पायेगा. यह व्यवस्था शुक्रवार रात 12 बजे तक लागू रहेगी. वहीं, मुख्यमंत्री की लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, जिसमें पुलिस अधिकारी समेत 1700 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. सुरक्षा में तीन अपर पुलिस उपायुक्त, नौ सहायक पुलिस आयुक्त 22 निरीक्षक, 182 निरीक्षक 936 महिला-पुरुष हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल की तैनाती रहेगी.