जौनपुर धारा, शाहगंज। तहसील परिसर में आये दो फारियादियों ने मुकदमे में पैरवी के बाद बाहर आने पर दोनों पक्षों में कहासुनी के दौरान मारपीट हो गया जिसमें एक युवक घायल हो गया। उक्त घायल का इलाज राजकीय चिकित्सालय में हुआ। क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी बिस्मिल्लाह पुत्र दीन मोहम्मद का नगर के पुराना मछरहट्टा निवासी फैजान पुत्र फैयाज से मुकदमा चल रहा है। गुरुवार को दोनों पक्ष उपजिलाधिकारी कोर्ट में मुकदमे की पैरवी में आये थे। पैरवी के बाद दोनों पक्षों में तहसील परिसर में ही मारपीट हो गयी जिसमें बिस्मिल्लाह घायल हो गए। उक्त घायल ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल का इलाज करा दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
मुकदमे की पैरवी के बाद दो पक्षों में मारपीट, एक घायल
