Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुर'मिशन शक्ति’विशेष अभियान के पाचवें चरण में विधायक ने किया कन्या पूजन

‘मिशन शक्ति’विशेष अभियान के पाचवें चरण में विधायक ने किया कन्या पूजन

जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन हेतु शारदीय नवरात्रि के अवसर पर 22 सितम्बर से 90 दिवसीय ‘मिशन शक्तिÓविशेष अभियान के पाचवें चरण के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय बदलापुरखुर्द, बदलापुर में बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र, जिलाध्यक्ष भाजपा सदर पुष्पराज सिंह, एएसपी गोल्डी गुप्ता सहित अन्य द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर विधिवत मंत्रोच्चार के बीच लगभग 300 बच्चो का कन्या पूजन किया गया। इस दौरान फल, उपहार और मिठाई वितरित गया। इस अवसर पर विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र द्वारा कहा गया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, सम्मान और सशक्तिकरण हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है जिससे हमारी नारी शक्ति सशक्त हो रही है। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र ने बालिकाओं से संवाद करते हुए कहा गया कि आप सभी शक्ति स्वरुप हैं, निडर होकर समाज में रहे। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग सहित समस्त विभाग द्वारा बृहद स्तर पर मिशन शक्ति के अंतर्गत जनपद में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, आज बालिकाओं को प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाने की आवश्कता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्कूल की छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मिशन शक्ति फेज 5 प्रारंभ किया गया है। महिलाओं और बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों के प्रभावी रोकथाम और उनके लिए एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करना प्रशासन का दायित्व है। एएसपी ने महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090, 112, और 181 आदि के सन्दर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत इसी तरह कार्यक्रम चलते रहेंगे, जिसमें बालिकाओं और महिलाओं को निडर होकर आगे बढने और अन्याय के प्रति डटकर सामना करने, महिलाओं की सुरक्षा और उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम बदलापुर, सीओ बदलापुर, बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक,  बच्चे सहित सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

Share Now...