जौनपुर। शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(नवीन) के प्रान्तीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव की उपस्थिति में जिला इकाई की मासिक बैठक बीआरपी इण्टर कॉलेज में जिलाध्यक्ष राज केशर यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें शिक्षक कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं जैसे पुरानी पेंशन बहाल करने, शिक्षण संस्थानों में शिक्षण व्यवस्था का निजीकरण का विरोध और विद्यालयों का राजकीय करण करने, माध्यमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक नाम को सहायक प्रवक्ता करने, सेवानिवृत्ति की उम्र 62 से 65 वर्ष करने, जीपीएफ सहित समस्त देयक ऑनलाइन करने, प्रधानाचार्य का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से करने, शिक्षकों का नियुक्ति पत्र सीधे निदेशालय स्तर से निर्गत होकर 21दिन के अंदर कार्यभार ग्रहण कराने, चिकित्सा सुविधा लागू करने, लंबित ऑफलाइन एकल स्थानांतरण की सूची शीघ्र जारी करने, ऑनलाइन स्थानांतरण से आए हुए प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं को कार्यभार शीघ्र ग्रहण कराने एवं कार्यभार ग्रहण कर चुके शिक्षकों को शीघ्रवेतन देने, शिक्षकों की पदोन्नति की धारा-12, कार्यवाहक प्रधानाचार्य की सेवा शर्तें संबंधी धारा 18 और सबसे महत्वपूर्ण शिक्षकों की सेवा सुरक्षा संबंधी धारा 21 को नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग 2023 में नियमावली के रूप में यथावत सम्मिलित करने, संस्कृत मदरसा विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति सीधे आयोग द्वारा लिखित परीक्षा के माध्यम से करने की मांग को लेकर सरकार के विरुद्ध एक बड़े आंदोलन में करने पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श किया गया। जिला स्तरीय समस्याओं में शिक्षकों का नियमित वेतन समयबद्ध चयन एवं प्रोन्नति वेतनमान देने जिससे एरियर की समस्या ना उत्पन्न हो विद्यालयों में प्रतिवर्ष प्रमाणित वरिष्ठता सूची जारी करने और कई वर्षों से शिक्षक कर्मचारियों के लंबित एरियर की पत्रावलियों को निस्तारित करने की मांग की गई और शिक्षक कर्मचारी की सेवा से जुड़े महत्वपूर्ण अभिलेखों को ऑनलाइन करने के साथ-साथ उसकी पत्रावलियों को कार्यालयों में सुरक्षित व्यवस्था करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए शीघ्र निस्तारित नहीं करने पर विभाग और सरकार के विरुद्ध जनपद मंडल और प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने को संगठन मजबूर होगा इसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने कहां कि सरकार शिक्षकों का शारीरिक मानसिक एवं आर्थिक उत्पीड़न बंद करें और शिक्षकों को बच्चों के उज्जवल भविष्य को संवारने के लिए स्वस्थ मन से शिक्षण कार्य करने में अपने नुमाइंदों को सकारात्मक सहयोग प्रदान करने का आदेश निर्गत करें। जिला अध्यक्ष राज केसर यादव ने देश प्रदेश के करोड़ शिक्षक कर्मचारी एवं अधिकारियों के भविष्य से जुड़ी बुढ़ापे की लाठी रूपी पुरानी पेंशन बहाल करने की बात कही। उक्त अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री अनिल कनौजिया, कार्यकारी जिला अध्यक्ष रितेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष रामनारायण बिन्द, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.चंद्र सेन, जिला उपाध्यक्ष हौशिला प्रसाद पाल, पूर्व जिला मंत्री शैलेंद्र सरोज, राकेश कुमार प्रदीपकुमार यादव, अखिलेश रंजन, मीडिया प्रभारी रामसेवक आदि शिक्षक पदाधिकारियों ने ने अपने विचारों को व्यक्त किया। बैठक में शिव शंकर पाल, राजकुमार, देवेंद्र यादव, दिनेश पाल, कमलेश कुमार, इंद्रेश कुमार, अनिल कुमार यादव, नागेंद्र कुमार, विनोद पाल, रामपाल, लालचंद बिन्द आदि उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
मासिक बैठक में शिक्षकों ने की पूरानी पेंशन बहाली की मांग

Previous article
Next article


