Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरमासिक बैठक में लक्ष्य 2027 की सफलता का लिया संकल्प

मासिक बैठक में लक्ष्य 2027 की सफलता का लिया संकल्प

जौनपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में प्रात: 10बजे मंगलम लॉन मियांपुर में संपन्न हुई। बैठक में नवमनोनीत महिला सभा की प्रदेश सचिव ऊषा जायसवाल, जि़ला सचिव सोचनराम विश्वकर्मा, विधानसभा क्षेत्र मल्हनी के अध्यक्ष पद पर निज़ामुद्दीन अंसारी के मनोनयन पर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने एवं उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने माल्यार्पण कर एवं बुके देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। अध्यक्षता कर रहें जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि मतदाता सूची का सत्यापन, बूथ का सत्यापन, नए मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं विलोपन के कार्य को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए जाते हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी चुनावी वर्ष को देखते हुए हर स्तर पर तैयारी पूरी कर ली जाए। बैठक को पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, सुशील दुबे, शकील अहमद, कलीम अहमद, श्यामबहादुर पाल, महेंद्र यादव, हीरालाल विश्वकर्मा, केशजीत यादव, रुखसार अहमद जितेंद्र यादव, सुरेश यादव, उमाशंकर पाल, राहुल यादव, नैपाल यादव, लाल मोहम्मद राईनी, डॉ अमित यादव, अजय प्रजापति, राजदेव पाल, दीनानाथ सिंह, मनोज मौर्य, सोचनराम विश्वकर्मा, कमलेश यादव, रमापति यादव, कैलाशनाथ यादव, संजीव साहू, श्रवण जायसवाल, ऊषा जायसवाल, शर्मिला यादव, राहुल त्रिपाठी ने संबोधित किया।

Share Now...