रियलमी भारत में जल्द ही एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. इस फोन का नाम Realme Narzo 70 Pro है. कंपनी ने इस फोन की लॉन्च को कंफर्म कर दिया है. इस फोन को बिक्री के लिए अमेज़न पर उपलब्ध कराया जाएगा. आइए हम आपको रियलमी नार्ज़ो के इस फोन के बारे में बताते हैं.
Realme Narzo 70 Pro 5G को भारत में अगले महीने यानी मार्च में लॉन्च किया जाएगा. रियलमी ने इस फोन की लॉन्च को कंफर्म कर दिया है और यह भी कंफर्म कर दिया है कि इस फोन को एक्सक्लूसीव तौर पर अमेज़न इंडिया पर बेचा जाएगा.
कंपनी ने इस फोन का एक माइक्रो साइट अमेज़न पर लाइव किया है, जिसके वजह से फोन के बारे में कई खास स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है. इस फोन में कंपनी 50MP Sony IMX890 सेंसर देगी, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा. यह फोन का मेन कैमरा सेंसर होगा जो 1/1.56 इंच के सेंसर साइज के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इस फोन का मेन कैमरा पिछले वर्ज़न के मुकाबले 64% ज्यादा लाइट कैप्चर करता है. हालांकि, आपको बता दें कि रियलमी ने अपने इस अपकमिंग फोन में उसी कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया है, जो कि उन्होंने Realme 12 Pro+ 5G में किया था. अमेज़न पर दिखे माइक्रो साइट को देखकर पता चलता है कि Realme Narzo 70 Pro के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा और यह फोन एक फ्लैट डिजाइन के साथ आएगा. इस फोन में बैक कैमरा सेंसर के लिए सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल हो सकता है. कंपनी ने माइक्रो साइट के जरिए जानकारी दी है कि Realme Narzo 70 Pro 5G में कंपनी ने दावा किया है इस फोन में यूज़र्स को पिछले वर्ज़न के मुकाबले में बेहतर सॉफ्यवेयर एक्सपीरियंस मिलेगा. इसके अलावा इस फोन में यूज़र्स को Realme Narzo के पिछले फोन के मुकाबले में ज्यादा अच्छा कैमरा सेटअप मिलेगा और इसलिए उनका फोटोग्राफी अनुभव भी बेहतर होगा.