जौनपुर धारा, जौनपुर। रविवार की सुबह सुइथाकला थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट के दौरान चले लाठी डंडे व ईंट पत्थर से लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों का सीएचसी पर उपचार करवाते हुए अन्य कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जाता है कि रविवार सुबह थाना क्षेत्र के गैरवाह गांव में रास्ते के लिए उपजे विवाद के दौरान हुई मारपीट में जहां एक पक्ष से प्रतिमा 37 पत्नी विनोद व कविता 22पुत्री रामभुवाल व दूसरे पक्ष से एल्पना 19, खुश्बू 17 व विट्टू 13पुत्री सन्तलाल, उर्मिला 35 पत्नी सन्तलाल घायल हो उठे। सभी को सीएचसी ले जाया गया जहां उर्मिला और कविता की हालत गंभीर देख चिकित्सक द्वारा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ कटघर गांव में हुई मारपीट में श्यामधर विन्द 40 पुत्र रामजीयावन, धर्मा 75पत्नी रामजीयावन, सुश्मिता 20 पुत्री श्यामधर, शशिकला 35पत्नी श्यामधर, अंशिका 12पुत्री चन्द्र शेखर, रामजीयावन 75, सुदामा 60पत्नी राममिलन व शीला 40पत्नी शेखर और दूसरे पक्ष से आदित्य सिंह 22, नीरज सिंह 27पुत्रगण अर्जुन, इच्छा 30पत्नी उपेन्द्र सिंह व कमलेश सिंह 65पत्नी अर्जुन घायल हो गये। घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी भेजवाया गया।जहाँ श्यामधर और धर्मा की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। इधर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
मारपीट में चले लाठी डंडे व ईंट पत्थर, दर्जनों घायल
