जौनपुर धारा, शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
क्षेत्र के अरगुपुर कला गांव में भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों ने 24 वर्षीय अरविंद पुत्र राम भुवाल व 48 वर्षीय राम भुवाल पुत्र राम प्रसाद को लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं बीबीगंज चौकी क्षेत्र के भरारी गांव में हुई मारपीट में 40 वर्षीय निर्मला पत्नी वीरेंद्र, 50 वर्षीय उर्मिला पत्नी महेंद्र प्रताप, 55 वर्षीय महेंद्र प्रताप पुत्र हीरालाल व 14 वर्षीय गोलू पुत्र स्व. सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज राजकीय पुरुष चिकित्सालय में कराया गया। वहीं पीड़ित पक्षों की तहरीर पर दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।