जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के बंबावन गांव में सोमवार की शाम को मामूली बात ने इतना तूल पकड़ा कि बच्चे की अंगुली ही काट डाली। इस प्रकरण की गांव में जानकारी होने के बाद चर्चा का माहौल बुधवार को भी बना रहा। दरअसल खेत में बकरी चली जाने की मामूली सी बात को लेकर विपक्षी ने पहले तो बालक की जमकर पिटाई की और उसपर भी मन नहीं भरा तो अंगुली भी काट डाली। बंबावन गांव निवासी कंचन राम ने केराकत कोतवाली में पुलिस को इस बाबत तहरीर दी है। आरोप लगाया कि उसका नाती उत्तम गौतम बकरी चराने के लिए खेतों की ओर गया हुआ था। बकरी चराने के दौरान विपक्षी अखिलेश के धान के खेत में बकरी चली जाने के बाद अखिलेश ने आक्रोशित होकर उत्तम को जमकर मारा पीटा और जानकारी होने के बाद बचाने पहुंचे स्वजन से भी जमकर विवाद कर लिया। परिजनों के अनुसार विवाद के बाद अखिलेश ने राज कुमार, रोहित और निखिलेश के साथ मिलकर घर में घुसकर मारते-पीटते हुए धारदार हथियार से वार कर उत्तम की उंगली काट दी। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर घायल उत्तम को अस्पताल ले जाकर परजिनों ने प्रारंभिक उपचार कराया। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस नामजद आरोपितों अखिलेश, राज कुमार, रोहित व निखिलेश के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।
― Advertisement ―
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित मार्गो पर सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा की और पिछले बैठक...
मामूली बात युवक की काटी अंगुली, मुकदमा दर्ज
