माफिया अतीक अहमद के बेटों की रिहाई पर प्रयागराज में मना जश्न

0
30

माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे की रिहाई के बाद हटवा इलाके में जश्न मनाया गया. माफिया अतीक अहमद के बच्चों के रिहाई के बाद जश्न मनाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोमवार की देर शाम बाल सुधार गृह राजरूपपुर से अतीक के बेटे अहजम और आबान रिहा हुए थे. जिसके बाद पुलिस की सुरक्षा में उन्हें हटवा ले जाया गया था.

अहजम और आबान के हटवा इलाके में पहुंचते ही वाहनों का लंबा काफिला दिखाई दिया. अतीक के बच्चे जिस कार में चल रहे थे उसके पीछे पुलिस की जीप भी वायरल वीडियो में नजर आ रही है. यह काफिला बिल्कुल वैसे ही नजर आ रहा था जैसे कि माफिया अतीक जब निकलता था. बाल सुधार गृह से सात माह बाद अतीक अहमद के बच्चों के रिहा किए जाने की खुशी में उनके करीबियों ने हटवा गांव की सड़कों पर पटाखे छोड़े और जश्न मनाया. इस काफिले में लोग घोड़े भी दौड़ाते नजर आ रहे हैं. माफिया अतीक अहमद जिस गद्दी बिरादरी से आता हैं, उसमें घुड़सवारी शौक होता है. माफिया अतीक अहमद भी कई मौकों पर घुड़ सावरी किया करता था. अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग ‘शेर इज बैक’ के नारेबाजी भी करते दिख रहे हैं. हिंदी फिल्म का गाना सुल्तान जैसे गानों पर लोगों ने रील भी बनाया। इस वीडियो पर लिखा हुआ है शेर हिंद वापस आ गया. काफिले में दो पहिया वाहन भी भारी संख्या में नजर आ रहे हैं. वीडियो को देख तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.गौरतलब है कि सीडब्लूसी के आदेश पर सोमवार शाम बाल सुधार गृह ने अतीक की बहन परवीन अहमद को दोनों बच्चों की कस्टडी सौंपी थी. हालांकि अतीक के बेटों अहजम और आबान की सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस ने दो कांस्टेबल भी तैनात किए हैं.

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here