Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

नाले में बह रही महिला को बचाने गए व्यक्ति की मौत

दो लोग नाले में बहे, तलाश जारीजौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव स्थित हीरो एजेंसी के सामने एक विद्युत पोल में करंट...
Homeअपना जौनपुरमानसून की धीमी हुईरफ्तार, ज्येष्ठ जैसी धूप ने तपाया

मानसून की धीमी हुईरफ्तार, ज्येष्ठ जैसी धूप ने तपाया

जौनपुर। मानसून सत्र जून महीने में समय से दस्तक के बाद अब अगस्त महीने की मध्य छोर पर धूप की तीखी आंच ने अचानक से मौसम का रूख बदल दिया है। मध्य अगस्त तक अच्छी बारिश के बाद मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है। तीन दिन से मौसम ने जिस तरह से करवट ली है, उससे हर कोई बेचैन हो गया है। इस समय महीना तो भादो का चल रहा है लेकिन ज्येष्ठ जैसी धूप का अहसास करवा रहा है। इस बीच अधिकतम तापमान भी 33 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। अगस्त के पहले महीने तक मानसून की सक्रियता की वजह से अच्छी बारिश हुई। लेकिन अब मानसून का असर कम हो गया है। यहीं कारण है कि तीन दिन से दिन में हवा नहीं चल रही है और धूप भी गर्मी के मौसम जैसी होने लगी है। कहीं से लग नहीं रहा है कि बरसात का मौसम है। अब बन्द होने के कगार पर पहुंच चुके लोगों के घरों एसी व कूलर फिर से लोगों को राहत देने में जुट गये हैं। मौसम की इस करवट में लोगों को जुखाम, बुखार, खासी जैसे  मौसमी बिमारी के जुझना पड़ रहा है। इस समय हर घर में कम से कम एकाक तो बिमारी से जूझ ही रहें है। इस समय डॉक्टरों के यहाँलम्बी कतारें मरीजों की लगनी शुरू हो गयी है।

Share Now...