Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeअपना जौनपुरमानव अधिकारों की रक्षा और समानता का संदेश : एक्शन एड

मानव अधिकारों की रक्षा और समानता का संदेश : एक्शन एड

जौनपुर। गंगा पैलेश मछलीशहर में एक्शन एड कर्नाटका प्रोजेक्ट द्वारा मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाक मछलीशहर, मड़ियाहूं, सिकरारा के 17ग्राम पंचायत के कुल 532 महिलाओं, पुरुषों एवं किशोरियों ने प्रतिभाग किया। महाजन द्वारा कार्यक्रम में बताया कि एक्शन एड एक स्वयं सेवी संस्था है जो जौनपुर में विगत 7वर्षों से हाशिए पर खड़े अंतिम समुदाय के महिलाओं, पुरुषों, बच्चों एवं किशोरियों के साथ शिक्षा स्वास्थ्य, आजीविका के साथ साथ वंचित समुदाय को समाज के मुख्य धारा से जुड़ाव को लेकर कार्य कर रहा है, साथ ही कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए बताया कि समाज के प्रत्येक वर्ग को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा समानता, स्वतंत्रता और न्याय के मूल्यों को सुदृढ़ करना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.रागिनी सोनकर विधायिका मछलीशहर ने कहा कि मानव अधिकारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के जीवन, शिक्षा, स्वास्थ्य, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सम्मान के साथ जीने का अधिकार है। उन्होंने यह भी बताया कि मानव अधिकारों की रक्षा से ही एक शांतिपूर्ण, समावेशी और प्रगतिशील समाज का निर्माण संभव है। एक्शन एड से बीनू सिंह द्वारा बताया गया कि महिलाओं, बच्चों, किशोरियों एवं समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों पर विशेष चर्चा की गई। प्रतिभागियों को घरेलू हिंसा, बालश्रम, लैंगिक असमानता और सामाजिक भेदभाव जैसी समस्याओं के प्रति जागरूक तथा उनके समाधान पर विचार साझा किया। इस अवसर पर मनीष कुमार यादव, बंसीलाल, बीनू सिंह, अभय कुमार, खुशबू, मंजीत, रीता, यास्मीन परवीन आदि ने अपनी बात को रखा।

Share Now...