Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeअपना जौनपुरमाँ की तेरही से पहले बेटे की मौत

माँ की तेरही से पहले बेटे की मौत

जौनपुर धारा, जौनपुर। होनी प्रबल होती है इसका तरोताजा उदाहरण स्थानीय क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर में देखने को मिला। अभी माँ की तेरही होना बाकी था कि बेटे की भी मौत हो गयी जिस पर समूचा क्षेत्र स्तब्ध सा रह गया। लोग होनी को कोसते नजर आये। अभी बीते २८ अक्टूबर को क्षेत्र के पेशे से वकालत करने वाले निवासी अधिवक्ता दिवाकर तिवारी की ९५ वर्षीया माता माहेश्वरी देवी की मौत हो गई थी। लोग ९ नवम्बर को होने वाली उनकी तेरही की तैयारी में लगे थे कि ७३ वर्षीय मृतका के अधिवक्ता बेटे दिवाकर तिवारी की भी मंगलवार को तेरही से एक दिन पहले घर पर मौत हो गयी। बेटे के भी निधन की सूचना लगते ही समूचा क्षेत्र स्तब्ध सा रह गया। क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। माँ की मौत के बारहवें दिन बेटे के निधन ने मानो परिवार पर पहाड़ सा गिरा दिया। बहरहाल उनका अन्तिम संस्कार क्षेत्र के अमिलिया घाट पर किया गया जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र मनोज तिवारी ने मुखाग्नि दी। इस दौरान शोक संवेदना प्रकट करने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share Now...