Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरमहाशिवरात्रि पर भक्तों ने त्रिलोचन महादेव में टेका माथा

महाशिवरात्रि पर भक्तों ने त्रिलोचन महादेव में टेका माथा

  • शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक, हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय, आस्था का उमड़ा जनसैलाब

चंदन सेठ/विनय वर्मा, जौनपुर धारा, जलालपुर। क्षेत्र के देवाधिदेव की नगरी त्रिलोचन महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार के दिन चार बजे भेर से ही शिव भक्तों ने मंदिर परिसर में लाइनों में लगकर हर हर महादेव, बम बम भेले का गगनभेदी नारा लगाते हुए जलाभिषेक किया। 

त्रिलोचन महादेव के ऐतिहासिक मंदिर पर देर रात से ही शिव भक्तों का आने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। शिवभक्त अपने हाथों में बेलपत्र, धतूरा, फूल माला, अक्षत, कपूर, अगरबत्ती गन्ना आदि लेकर पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ जलाभिषेक किया। मेले में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे इसके लिए 150 पीएसी के जवानों के अलावा 186 पुलिस बल के जवान, महिला कांस्टेबल, ट्रैफिक पुलिस, फायर सर्विस तथा पर्याप्त मात्रा में पुरुष तथा महिला कांस्टेबल, गोताखोर, सफाई कर्मी, राजस्व विभाग की टीमें, एस आई थाना गौराबादशाहपुर एवं जफराबाद मौजूद रहे। मेले की निगरानी के लिए पर्याप्त मात्रा में सीसी कैमरे की व्यवस्था की गई थी। वहीं मेले की निगरानी के लिए क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा तथा तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी तथा पुलिस इंस्पेक्टर रमेश कुमार यादव अपने हमराहियों के साथ बराबर चक्रमण करते देखे गये। जहां मेले मे बच्चे खिलौनों की खरीददारी के साथ साथ चरखी, ड्रेगन, ट्रेन, डांस, कुर्सी का भी आनंद लेते देखे गये। वहीं महिलाओं ने सौन्दर्य प्रशाधन तथा घरेलू सामानों की खरीददारी करती देखी गयी। मेले में खोने वाले बच्चों एवं चाक-चौबंद व्यवस्था के तहत कन्ट्रोल रुम की भी व्यवस्था की गई थी इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमें तथा हेल्थ सिटी हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर के डायरेक्टर विरेन्द्र सिंह डाक्टर तरुण अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों पर भी भारी भीड़ के साथ शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और मेला सकुशल संपन्न हो गया।

Share Now...