जौनपुर धारा, गौराबादशाहपुर। समय और परिस्थितियों की मांग को देखते हुए नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में डॉ.जयसिंह राजपूत के आवास पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन क्षत्रिय प्रशस्तिक ग्रंथ के लेखक ठा.आद्या प्रसाद सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश रत्न लखनऊ द्वारा सम्मानित डॉ.दिनेश कुमार सिंह (बब्बू) रहे। जिनका माला फूल एवं अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया गया। ऐसे पराक्रमी योद्धाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि परिवर्तन संसार का नियम है, समय और स्थिति को देखते हुए महापुरुषों के सम्मान हेतु जगह-जगह प्रतिमा लगाना एवं अगड़े-पिछड़े भूले-बिसरे क्षत्रिय बंधुओं को क्षत्रिय समाज के मुख्य धारा में समाहित करना अति आवश्यक है। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार सिंह, कृष्ण कुमार उपाध्याय मुरादगंज, सुरेंद्र कुमार सिंह भदेवरा, कृष्णचंद मिश्रा, प्रमोद सिंह चौहान चिरैयाडिह, फतेह बहादुर सिंह, विपिन सिंह चौहान शाहगंज, रामसिंह डिहवा, जैसराज सिंह, राजनारायण सिंह, योगेंद्र सिंह चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन भी ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी
जौनपुर। 91.6गोल्ड पैलेस व कीर्ति कुंज ज्वेलर्स चहारसू चौराहे पर स्थित शोरूम में चार दिवसीय एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन ग्राहकों जमकर मनपसंद...
महापुरुषों के सम्मान हेतु विचार गोष्ठी आयोजित

Previous article
Next article