जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कालेज जौनपुर के प्रधानाचार्य प्रो.आर.बी.कमल के नेतृत्व में 2अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर श्रद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य, चिकित्सा शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं व कर्मचारीयों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में चिकित्सकों ने महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा, स्वदेशी एवं सेवा के आदर्शों को स्मरण किया तथा उनके विचारों को जीवन में सरल जीवन, ईमानदारी और ‘जय जवान, जय किसानÓ के संदेश को आज के समय में प्रासंगिक बताते हुए उनका अनुकरण करने का आह्मन किया। इस अवसर पर डीन रिसर्च, प्रो.रूचिरा सेठी, उप-प्रधानाचार्य, प्रो.आशीष यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रो.ए.ए.जाफरी, प्रो.भारती यादव, डा.विनोद कुमार, डॉ.ले.क.सी.बी.एस.पटेल, डॉ.चन्द्रभान, डॉ.विनोद वर्मा, डॉ.मुदित चौहान, डॉ.पूजा पाठक, डॉ.अनिल कुमार, डॉ.पंकज कुमार, डॉ.जयन्त शर्मा एवं कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल
केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर श्रद्धाजलि का आयोजन
