जौनपुर धारा,महराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के बगौझर गांव स्थित कंजातीबीर मंदिर के पास घात लगाए बैठे 15-20लोगों ने बाइक सवारों पर हमला कर 35हजार रुपये लूट लिए। यह घटना तब सामने आई जब एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इसका वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। जानकारी के अनुसार, सुजानगंज थाना क्षेत्र के रामनाथ हटिया गांव निवासी जुबेदा बेगम अपने बेटे नूर आलम और उसके मित्र अजय पटेल के साथ एक बाइक पर सवार होकर सिंगरामऊ बाजार रिश्तेदार को पैसा देने जा रही थीं। इसी दौरान कंजातीबीर मंदिर के पास घात लगाए बैठे लोगों ने नूर आलम को पहचान कर रुकने का इशारा किया। परिचित समझकर नूर ने बाइक रोक दी, लेकिन तभी सभी हमलावरों ने नूर और अजय पर हमला कर दिया और उनके पास से 35 हजार रुपये छीन लिए। घटना के बाद जुबेदा बेगम की तहरीर पर पुलिस ने 15नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपी एक-दूसरे को पहचानते हैं। फिलहाल नामों का खुलासा गिरफ्तारी के बाद किया जाएगा।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
महराजगंज में घात लगाकर हमला, 35 हजार रुपये की लूट, वीडियो वायरल
