- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया में एक मसाला गोदाम में काम कर रहे लेबर का शव मिला। गोदाम मालिक की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक बीती रात में लगभग 11बजे लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया मसाला गोदाम से गोदाम के मालिक अभय कुमार का सूचना आया कि उनकी गोदाम में काम कर रहें, लेबर बालकेश्वर पंडित का शव गोदाम में ही पड़ा मिला। जिस पर पुलिस चौकी चौकियां धाम की पुलिस पहुच गयी। पुलिस ने मृत अवस्था में पड़े बालकेश्वर पंडित के शव को कब्जे में ले लिया। गोदाम के मालिक अभय कुमार ने बताया कि मृतक बालकेश्वर पंडित झाड़खंड के पीतरे बगरु थाना क्षेत्र के बगर्दी टोला गांव का था। जो विगत कई महीनों से गोदाम में मसाला बनाने का काम करता था। रात में गोदाम में ही मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति मसाला बनाने का काम करता था। गोदाम के मालिक द्वारा बताया गया है कि उसकी तबियत इधर खराब चल रही थी। फिर भी पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है। रिपोर्ट के बाद मौत का स्पष्ट कारण पता चलेगा।