इंडियन प्रीमियर लीग २०२३ का मंच सज गया है। १५ नवंबर को सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इसके बाद सभी की निगाहें मिनी ऑक्शन पर टिकी हैं, जो २३ दिसंबर को कोच्चि में आयोजित होने जा रहा है। यही वजह है कि प्रâेंचाइजी अब ऑक्शन को लेकर रणनीतियां बनाने में जुटी हुई हैं। इस बीच पंजाब किंग्स में एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हुई है।
आईपीएल २०२३ के मिनी ऑक्शन में जाने से पहले पंजाब किंग्स टीम को मजबूत करना चाहती है, इसके लिए कुछ बड़े फैसले लिए गए हैं। इस प्रâेंचाइजी ने अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन को टीम का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है। इस बात की जानकारी पंजाब किंग्स ने ट्वीट के जरिए दी है। पंजाब किंग्स द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि ‘ब्रैड हैडिन की सहायक कोच के रूप में एंट्री हुई है. आप कितने उत्साहित हैं.’ हैडिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए ६६ टेस्ट, १२६ वनडे और ३४ टी२० इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। ब्रैड हैडिन के अलावा पंजाब में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर की भी वापसी हो गई है। वह एक साल की अनुपस्थिति के बाद पंजाब किंग्स में फिर से बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे, जबकि साउथ अप्रâीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट गेंदबाजी कोच के रूप में प्रâेंचाइजी के साथ जुड़ चुके हैं।
आईपीएल २०२३ से पहले पंजाब ने रिलीज किए ये प्लेयर्स मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोरा, बेनी हॉवेल, ईशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा, ऋतिक चटर्जी