जौनपुर धारा, जौनपुर। सुइथाकला चौकी क्षेत्र के महमूदपुर (मित्तूपुर) गाँव स्थित हनुमान मन्दिर से बीती रात दानपेटी समेत दर्जन भर घण्टा और लाउडस्पीकर चोरी हो गया। मामले में ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई। बताया जाता है कि उक्त गांव के हनुमान मन्दिर से मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दानपेटी समेत मन्दिर मे लगे 12 पीस घण्टा, लाउडस्पीकर मशीन और दो माईक चोरी कर लिया। बुधवार सुबह ग्रामीण जब मन्दिर मे पूजन अर्चन करने पहुँचे तो स्थिति देख दंग रह गए। फिलहाल ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
मन्दिर से दानपेटी सहित घण्टा और लाउडस्पीकर चोरी

Next article