अजोसी महावीरधाम में चैन स्नैचर सक्रिय, पुलिस बेखबर
जौनपुर धारा,सिकरारा। थाना क्षेत्र के अजोसी गांव स्थित महावीर धाम में मंगलवार को दर्शन करने आई एक महिला के गले से सोने की चैन गायब हो गया। परेशान परिजन सीसीटीवी फुटेज लेकर थाने पहुँचकर शिकायत किये। उक्त मंदिर परिसर में आये दिन चैन स्नेचिंग की घटनाएं हो रही है। लेकिन पुलिस इस पर अंकुश नही लगा पा रही है। भगीरथपुर गांव के नीरज यादव ने थाने पर तहरीर देते हुए शिकायत किया कि उनकी माँ रामदुलारी देवी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अजोसी महावीरधाम मे दर्शन पूजन को गई थी। उसी दौरान किसी ने उनके गले का सोने का चैन निकाल लिए। पीड़ित ने बताया मंदिर परिसर में 18सीसीकैमरे लगे थे। जिसमें से केवल दो कैमरे काम कर रहे थे, एक सीसीटीवी फुटेज में उनकी मां के पीछे एक संदिग्ध महिला एक हाथ मे फूल व प्रसाद की डलिया लिए खड़ी थी। वह दो बार पुजारी को प्रसाद चढ़ाने को डलिया देते दिख रही है। उसकी हरकते संदिग्ध दिख रही है, पुलिस तहरीर व फुटेज की क्लिप लेकर जांच में जुटी हुई है।